Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन : जंगलों, नदियों और प्राणियों की सुरक्षा अब बड़ी प्राथमिकता

जलवायु परिवर्तन पर ग्लासगो में आज से शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का एजेंडा तय करने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी अलोक शर्मा को सौंपी गयी। उनकी टीम ने सम्मलेन के लिए कुछ लक्ष्य बनाए हैं। वे बताते हैं, उन्होंने तूफानों, बाढ़ और सूखे से प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से स्थिति को समझा है।

जंगलों, नदियों और प्राणियों की सुरक्षा अब बड़ी प्राथमिकता
जंगलों, नदियों और प्राणियों की सुरक्षा अब बड़ी प्राथमिकता

परिवेश के हिफाजत जरुरी
चिली की संविधान सभा की प्रेसिडेंट चुनी गयी एलिसा लंकन एंटिलिओ कहती हैं- प्रकृति और मानव के संबंध में सुधार होना चाहिए। जंगलों, जलीय संरचनाओं, नदियों ,झरनों पशुओं और कीड़ों की रक्षा जरुरी है। सेंटियागो में भाषा और साहित्य की प्रोफेसर एलिसा कहती हैं, चिली के नए संविधान में जल संसाधनों पर अधिकार के संबंध में प्रावधान होंगे।

कार्बन ट्रेडिंग के नियम बनें
कोस्टारिका की पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री एंड्रिया मेजा कार्बन ट्रेडिंग सिस्टम कारगर बनाने के मिशन पर हैं। वे कार्बन उतसर्जन कम करने के लिए 36 देशों के गठजोड़ की अगुआई कर रही हैं। मेजा कहती हैं, सम्मलेन में सुनिश्चित किया जाए कि कार्बन ट्रेडिंग तापमान में बढ़ोत्तरी को सीमित करने के लिए काम करे। इसके लिए कठोर नियम बनाना जरुरी है।

शहरों को जल संकट से बचाएं
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में समुद्र का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ने का खतरा है। शहर में पेय जल संकट रहता है। सूखे कुओं में समुद्र का पानी आता है। आर्किटेक्ट रफ़ीक आजम और उनकी टीम ने कयी कदम उठाएं हैं। पार्कों में पानी का स्टोरेज बढ़ाया है। ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बना कर सड़कों में पानी के भराव को रोका है।


Published: 31-10-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल