बिते 28 अक्टूबर को आसियान का 18वां शिखर सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। इस सम्मलेन की अध्यक्षता ब्रनेई दारूस्सलम के सुल्तान हाजी हसलन बोल्किया ने किया। यह सम्मलेन We care, We prepare, We prosper विषय के साथ आयोजित किया गया। इस बैठक की ख़ास बात यह रही की इस बार म्यांमार को इस बैठक में शामिल नहीं किया गया था। म्यांमार में लोकतंत्र के दमन की वजह से आसियान देशों ने जून्टा सेना प्रमुख को सम्मलेन में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया। मौजूदा सम्मलेन में आसियान भारत रणनीतिक साझेदारी की वर्तमान स्थिति की चर्चा की गयी। इसके अलावा कोविड19 और इसके प्रभाव के साथ - साथ स्वास्थ्य, व्यापार, और वाणिज्य, connectivity, शिक्षा, संस्कृति,सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में भी प्रगति का आकलन भी किया गया।