Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

यू ई एफ ए नेशंस लीग ए फुटबाल : फ्रांस चैंपियन

यू ई एफ ए नेशंस लीग ए फुटबाल चैंपियनशिप फ्रांस ने स्पेन को 2-1 से हरा कर जीत ली और यह साबित कर दिया कि उसकी फॉरवर्ड तिकड़ी-किलियन एमबापे, करीम बेंजेमा और ग्रीजमान का आज की तारीख में कोई सानी नहीं है. इसके पूर्व इटली के तूरीन शहर में तीसरे और चौथे स्थान के लिये इटली और बेल्जियम के बीच हुए मुकाबले को 2-1 से जीत कर मेजबान इटली ने अपनी इज्जत बचा ली.

फ्रांस चैंपियन
फ्रांस चैंपियन

यू ई एफ ए नेशंस लीग ए फुटबाल चैंपियनशिप फ्रांस ने स्पेन को 2-1 से हरा कर जीत ली और यह साबित कर दिया कि उसकी फॉरवर्ड तिकड़ी-किलियन एमबापे, करीम बेंजेमा और ग्रीजमान का आज की तारीख में कोई सानी नहीं है.

हालांकि स्पेन ने भी इटली के मिलान शहर में हुए इस फाइनल में फ्रांस को कड़ी टक्कर दी और पहला गोल 62वें मिनट में पहला गोल स्पेन के फॉरवर्ड ओयारजाबाल ने ही किया. मगर इसके दो मिनट बाद ही लेफ्ट फ्लैंक से करीम बेंजेमा ने गोल करके हिसाब बराबर कर दिया. इसके बाद बारी किलियन एमबापे के कमाल की थी जिसने खेल के आखिरी पांच मिनट में पीछे से मिले पास पर गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल करके शानदार करके स्पेन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

इस मैच में स्पेन ने अपने छोटे पास वाले खेल से काफी हद तक खेल को नियंत्रित रखा लेकिन उसके फिनिशर फेरान टोरेस आज उस फार्म में नहीं नजर आये जैसे इटली के खिलाफ सेमीफाइनल में थे. कप्तान सर्गियो ने स्पेन की रक्षा पंक्ति को बखूबी संभाले रखा पर बांये छोर में अलोंसो में भी आज वो तेजी नजर नहीं आयी जो जिसके लिये वो मशहूर थे. मध्य पंक्ति में अजपिलिकुएटा और गावी ने शानदार खेल दिखाया और फॉरवर्ड लाइन को पास भी खूब दिये पर फ्रांस की रक्षा पंक्ति कांटे की गैरमौजूदगी में भी मुस्तैद रही.

इसके पूर्व इटली के तूरीन शहर में तीसरे और चौथे स्थान के लिये इटली और बेल्जियम के बीच हुए मुकाबले को 2-1 से जीत कर मेजबान इटली ने अपनी इज्जत बचा ली. यूरोपियन चैंपियन इटली को अपने ही देश में सेमीफाइनल में फ्रांस के हाथों पराजय का घूंट पीना पड़ा था. बेल्जियम अपने दो स्टार खिलाड़ियों एडेन हैजार्ड और रोमेलू लुकाकू के बगैर मैदान पर उतरी थी.


Published: 11-10-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

Italy vs Belgium
Italy vs Belgium