Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

न्यूकासल यूनाइटेड : सऊदी के ग्रुप ने ख़रीदा

इस मूव के बाद ये माना जा रहा है कि न्यूकासल यूनाइटेड भी अब लीग के "बिग 6" माने जाने वाले क्लबों से पैसे के मामले भिड़ सकेंगे और लीग टाइटल के लिए अपनी ठोस दावेदारी पेश कर सकेंगे. आने वाले दिनों में क्लब में भारी कॅश इंफ्लक्स देखने मिलेगा जिसके चलते फुटबॉल जगत के कई बड़े नाम इस क्लब से जुड़ सकते हैं.

सऊदी के ग्रुप ने ख़रीदा
सऊदी के ग्रुप ने ख़रीदा

हाल ही में इंग्लैंड की प्रीमियर लीग क्लब ' न्यूकासल यूनाइटेड ' को सऊदी के ग्रुप जिसमे ' पब्लिक इन्वेस्टमेंट फण्ड , पकप कैपिटल पार्टनर्स और आरबी स्पोर्ट्स एंड मीडिया ' ने 300 मिलियन पाउंड्स ( 30 अरब रूपए ) में खरीद कर फुटबॉल जगत में तहलका मचा दिया है. सऊदी के इस कंसोर्टियम ने क्लब ब्रिटिश बिज़नेसमैन माइक एश्ली से 7 अक्टूबर को खरीद लिया था. इस टेकओवर के बाद PIF क्लब का 80% स्टेकहोल्डर बन चुका है. वही बाकी बचा 20% स्टेक बाकी दोनों फर्म्स के हिस्से आएगा.

इक्कीसवी सदी में ये पहला इंग्लिश क्लब नहीं है जिसको खरीदा गया है. सन 2003 में रूसी बिज़नेसमैन रोमन अब्रमोविच ने चेल्सी को 140 मिलियन पाउंड में खरीदा था जिसके बाद ये सिलसिला आगे बढ़ता चला गया. सन 2008 में मेनचेस्टर सिटी को अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप जिसके हेड शेख मंसूर हैं, ने 2008 में खरीद लिया था. न्यूकासल यूनाइटेड के पहले सन 2018 में स्टेन क्रोएन्के ने आर्सेनल को खरीदा था.

इस मूव के बाद ये माना जा रहा है कि न्यूकासल भी अब लीग के "बिग 6" माने जाने वाले क्लबों से पैसे के मामले भिड़ सकेंगे और लीग टाइटल के लिए अपनी ठोस दावेदारी पेश कर सकेंगे. आने वाले दिनों में क्लब में भारी कॅश इंफ्लक्स देखने मिलेगा जिसके चलते फुटबॉल जगत के कई बड़े नाम इस क्लब से जुड़ सकते हैं.

बुकीज़ का मानना है कि क्लब के मैनेजमेंट में सबसे पहला बदलाव नए कोच के रूप में देखा जाएगा जिसके प्रबल दावेदार पूर्व लिवरपूल प्लेयर स्टीवन जेर्रार्ड बताये जा रहे हैं जो कि वर्तमान मैनेजर स्टीव ब्रूस की जगह लेंगे. आने वाले दिनों में इतना बड़ा फेर बदल काफी मनोरंजक व आश्चर्यचकित करने वाला होने की उम्मीद लगायी जा रही है.  


Published: 09-10-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल