Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रेसिंग की दुनिया : लुइस हैमिलटन का कीर्तिमान

ब्रिटेन के लुइस हैमिलटन ने रेसिंग की दुनिया में एक बार फिर तहलका मचा दिया है. रुस्सियन ग्रैंड प्री ( सोची ऑटोड्रोम ) में  मर्सिडीस के ड्राइवर हैमिलटन ने अपने करियर की 100वीं जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. हाल ही में हुए ग्रैंड प्री रेस में लाँडो नोरिस के बारिश के चलते ट्रैक से बहार हो जाने के बाद हैमिलटन को कोई और ना रोक सका जिसके बाद उन्होंने अपने F1 करियर की 100वीं जीत का जश्न मनाया. 

लुइस हैमिलटन का कीर्तिमान
लुइस हैमिलटन का कीर्तिमान

ब्रिटेन के लुइस हैमिलटन ने रेसिंग की दुनिया में एक बार फिर तहलका मचा दिया है. रुस्सियन ग्रैंड प्री ( सोची ऑटोड्रोम ) में  मर्सिडीस के ड्राइवर हैमिलटन ने अपने करियर की 100वीं जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. हाल ही में हुए ग्रैंड प्री रेस में लाँडो नोरिस के बारिश के चलते ट्रैक से बहार हो जाने के बाद हैमिलटन को कोई और ना रोक सका जिसके बाद उन्होंने अपने F1 करियर की 100वीं जीत का जश्न मनाया. 

2007 में हैमिलटन ने अपने F1 करियर की शुरुआत मक्लारेन के साथ की थी जिसमें उनके पार्टनर तब के डिफेंडिंग चैंपियन फर्नांडो अलोंसो थे. अपने पहले ही सीजन में 'जॉइंट मोस्ट विन्स इन अ डेब्यू सीजन' और 'मोस्ट पोडियम फिनिशेज़ फ्रॉम डेब्यू' के कीर्तिमान स्थापित कर हैमिलटन ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखना शुरू कर दिया था. वर्ष 2013 में मर्सिडीस ने इन्हे साइन कर बचपन के साथी निको रोसबर्ग के साथ टीम अप कर दिया जिसके बाद उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन हो गया.  वर्ष 2017 से 2020 में हुई चारों वर्ल्ड चम्पिओन्शिप्स हैमिलटन ने जीती. हैमिलटन के नाम 'मोस्ट F1 वर्ल्ड चैंपियनशिप विन्स' (7) का भी खिताब है जिसको वह माइकल शूमाकर के साथ बाटते हैं. गौरतलब बात ये भी है की हैमिलटन F1 रेसिंग के इतिहास में अकेले 'ब्लैक ड्राइवर' हैं. 100 जीत क साथ हैमिलटन F1 इतिहास में सबसे ज़्यादा रेस जीतने वाले ड्राइवर के अपने पद को और मज़बूत कर चुके है. दूसरे स्थान पर रिटायर हो चुके फेरारी के ड्राइवर माइकल शूमाकर 91 हैं. वहीँ तीसरे स्थान पर एस्टन मार्टिन के ड्राइवर सेबस्टियन वेट्टेल हैं जिनके नाम 53 जीत दर्ज हैं.  

इस सीजन में हुई 15 रेसों में हैमिलटन 11 बार पोडियम पे रहे जिसमे 5 बार वो विजयी रहे, इसके चलते वो ताज़ा रैंकिंग्स में पहले स्थान पर हैं. वही रेड बुल रेसिंग के मैक्स वेरस्टाप्पेन महज़ 2 पॉइंट्स के फासले से दूसरे स्थान पर हैं. अगर हैमिलटन का ये प्रदर्शन जारी रहा तो उन्हें अपने करियर की आठवीं चैंपियनशिप जीतने से कोई नहीं रोक पायेगा. 


Published: 27-09-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल