Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सेना में भर्ती : आनंद सिंह के यूट्यूब का कमाल

कानपुर देहात के सरवन खेड़ा ब्लॉक के मुर्रा निवासी आनंद सिंह चौहान ने यूट्यूब में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पूरे कर सिल्वर बटन का अवार्ड हासिल किया है. आनंद सिंह यह चैनल 2019 में  खोला था जिससे कि वह मदद कर पाए जो भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में लड़के अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं क्योंकि उनको भी उस क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है.

आनंद सिंह के यूट्यूब का कमाल
आनंद सिंह के यूट्यूब का कमाल
इस आधुनिक दौर में लोगों का सोशल मीडिया की तरफ लगाव बढ़ रहा है जिसको लेकर लोग उसमें अपना भविष्य बनाने में लगे हुए हैं. जनपद कानपुर देहात के सरवन खेड़ा ब्लॉक के मुर्रा निवासी आनंद सिंह चौहान ने यूट्यूब में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पूरे कर सिल्वर बटन का अवार्ड हासिल किया है. आनंद सिंह यह चैनल 2019 में  खोला था जिससे कि वह मदद कर पाए जो भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में लड़के अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं क्योंकि उनको भी उस क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है. वह भी कई बार मेडिकल एग्जाम में अनफिट हो जाने के जाने के कारण फाइनल सिलेक्शन नहीं ले पाए इसलिए उन्होंने या चैनल ओपन किया जिससे कि जो लड़के भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहते हैं उनकी मदद कर सकें, क्या सही है बता भी सके, कैसे क्या चीजें कहां पर कंडक्ट कराई जाती हैं और इसमें लड़कों ने भी काफी अच्छा खासा साथ दिया और अंततः 2 साल के बाद यूट्यूब पर एक लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर पूरे किए और यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन का अवार्ड हासिल किया.
 
अभी आनंद सिंह खुद भी अपकमिंग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं लेकिन साथ में अपने यूट्यूब चैनल को भी लेकर चल रहे हैं. आनंद की लगन और मेहनत की वजह से उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं मिली जिसका आभार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ऑनलाइन एजुकेशन पर आकर भी व्यक्त किया. लोग उनके द्वारा बनाए गए वीडियो को बहुत पसंद करते हैं और उनके द्वारा बनाए गए वीडियो से अध्ययन कर सफलता भी हासिल करते हैं. यह अवार्ड यूट्यूब की तरफ से केवल उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर अपने यूट्यूब चैनल पर कर लेते हैं.
 
 
 

Published: 09-09-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल