Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रेल कुलियों को वेतन मिलेगा : यात्रियों को भाड़ा नहीं देना होगा

नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारतीय रेल के अंतर्गत बड़ा फैसला लिया है. अब यात्रियों को कुलियों को भाड़ा देने की आवश्यकता नही होगी बल्कि भारतीय रेलवे कुलियों की तीन श्रेणी बना कर उन्हें निश्चित वेतन मान देगी. यह फैसला पूर्व में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान लिया गया था लेकिन इसे ज्यादा दिनों तक जारी नही किया जा सका.

यात्रियों को भाड़ा नहीं देना होगा
यात्रियों को भाड़ा नहीं देना होगा

नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारतीय रेल के अंतर्गत बड़ा फैसला लिया है. अब यात्रियों को कुलियों को भाड़ा देने की आवश्यकता नही होगी बल्कि भारतीय रेलवे कुलियों की तीन श्रेणी बना कर उन्हें निश्चित वेतन मान देगी. यह फैसला पूर्व में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान लिया गया था लेकिन इसे ज्यादा दिनों तक जारी नही किया जा सका. लम्बे समय से कुलियों में भाड़े की दरों को लेकर लम्बा आक्रोश चला आ रहा है. भारतीय मजदूर संघ ने २०१४ में मोदी सरकार को प्रस्ताव दिया था कि रेलवे के कुलियों को उचित वेतन मान दिया जाए जिस पर मोदी सरकार लम्बे समय तक कोई फैसला नही कर पाई थी लेकिन हाल ही में इस तरह का प्रस्ताव नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मौखिक तौर पर लिया है और प्रधानमंत्री से इस पर लम्बी बातचीत हुई है. पीएमओ के सूत्रों के अनुसार यात्रियों के सामान के अलावा यदि कोई बड़ा समान होगा तो उसके लिए कुलियों को अलग से एक निश्चित धन राशि मुहैया कराई जाएगी.

दूसरा बड़ा फैसला यह है कि कुली अब सर पर या कंधे पर सामान ढो कर नही ले जाएँगे बल्कि हर् कुली को सामान की ट्राली का उपयोग करना होगा. कुलियों की तीन श्रेणिया बनाई गयी हैं. पहली में प्रशिक्षित, दुसरी में जो ५ साल से ज्यादा काम कर चुके हैं उन्हें रखा जाएगा. तीसरी श्रेणी अन्य कुलियों की होगी. तीसरी श्रेणी के कुलियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा देना का भी प्रावधान रखा गया है. इसके अतिरिक्त चिकित्सा जीवन बीमा की विशेष सुविधाएँ देने का प्रावधान अभी लंबित है लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा.


Published: 17-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल