Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नुक्क्ड़ नाटकों, आल्हा, कजरी, लोकगीतों में : ‘हर घर नल योजना’

घरों तक शुद्ध पानी पहुंचने की खुशी में बुंदेलखंड झूम रहा है. खासकर महिलाओं में इसकी खुशी देखते ही बन रही है. आलम यह है कि घरों में होने वाले गीतों, लोकगीतों में भी सरकार की हर घर नल योजना गूंज रही है. गांव-गांव में पानी को बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ग्राम पंचायत सचिवालयों में आल्हा और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है. गांव में बनाए गई जल जीवन मिशन की महिला प्रतिनिधि लोगों को जल की कीमत बता रहीं हैं.

‘हर घर नल योजना’
‘हर घर नल योजना’

घरों तक शुद्ध पानी पहुंचने की खुशी में बुंदेलखंड झूम रहा है. खासकर महिलाओं में इसकी खुशी देखते ही बन रही है. आलम यह है कि घरों में होने वाले गीतों, लोकगीतों में भी सरकार की हर घर नल योजना गूंज रही है. गांव-गांव में पानी को बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ग्राम पंचायत सचिवालयों में आल्हा और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है. गांव में बनाए गई जल जीवन मिशन की महिला प्रतिनिधि लोगों को जल की कीमत बता रहीं हैं.

घरों तक पानी पहुंचने की खुशी इस हद तक है कि झांसी के लोकगीतों में ही नहीं आल्हा-ऊदल की धरती महोबा में वीर रस की जगह हर घर नल योजना का गुणगान हो रहा है. ‘पानी की सुविधा देकर सरकार ने मुश्किल में दिया सहारा है’और ‘बिन पानी हम जीवन में रह नहीं सकते’जैसे लोकगीत बुंदेलखंड के सातों जिलों में गूंज रहे हैँ. ‘जल पृथ्वी पर है सबसे अनमोल’ गीत गाये जा रहे है. झांसी का बुढ़पूरा गांव हो या फिर महोबा का लहचूरा काशीपुर गांव, सलईया नाथूपुरा गांव, चरखारी तहसील के गोरखा गांव में हर घर नल योजना के लोकगीत जन-जन की जुबान पर हैं. इतना ही नहीं पानी की बचत के लिऐ ‘पानी की कीमत पहचान’और ‘जल है तो कल है’ नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जा रहे हैं. इनको देखने के लिए गांव के लोग उमड़ रहे हैं.

बुन्देलखंड क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 32 परियोजनाओं में कुल 467 पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इनमें से 43 सतही जल आधारित योजनाएं और 424 भूजल पर आधारित हैं. इन योजनाओं से 3823 राजस्व ग्रामों के कुल 7268705 आबादी के लिये 1195265 क्रियाशील गृहजल संयोजन की व्यवस्था की जाएगी. कुल 1195265 घरों में शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी. इन परियोजनाओं से बुंदेलखंड क्षेत्र के 07 जनपदों के 40 तहसील, 68 विकास खंड और 2608 ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा.

एक नजर में : बुंदेलखंड पाइप पेजयल परियोजना

- परियोजनाओं की कुल संख्या 32
- परियोजनाओं के तहत योजनाओं की संख्या 467
- इंटेक वेल की संख्या 43
- डब्ल्यूटीपी की संख्या 42
- सीडब्ल्यूआर की संख्या 351
- ओएचटीएस की संख्या 1258
- 2608 ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ
- लाभान्वित होने वाले राजस्व ग्राम 3823
- कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या 7268705

यूपी में कुल 78 लाख नल जल कनेक्शन देगी सरकार
जल जीवन मिशन’ के तहत उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2021-22 में 78 लाख नल जल कनेक्शन देगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े 97 हज़ार गावों में 2.63 करोड़ परिवार रहते हैं, जिनमें से अब तक 31.76 लाख (यानि 12%) के घरों में पीने के पानी का नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. पिछले वित्त वर्ष में राज्य ने 19.15 लाख नल कनेक्शन उपलब्ध कराए थे. उत्तर प्रदेश द्वारा इस वित्त वर्ष में 59 लाख, 2022-23 में 85.40 लाख और 2023-24 में 90.01 लाख नल जल कनेक्शन दिए जाने की योजना है. इस वित्त वर्ष में अपने 5 जिलों के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल कनेक्शन पहुंचा कर इन जिलों को ‘हर घर जल’ बना देगा तथा 60,000 गावों में जल-आपूर्ति संबंधी कार्य दिसंबर 2021 के अंत तक शुरू हो जाएंगे.

सितंबर तक 10 हज़ार अन्य गांव को हर घर जल बनाने की योजना
15 अगस्त 2019 के दिन ‘जल जीवन मिशन’की घोषणा के बाद से इन 23 महीनों में उत्तर प्रदेश ने लगभग 26.63 लाख ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा राज्य के लगभग 3,500 गाँव ‘हर घर जल’घोषित किए गए हैं, यानि इन गावों के हर घर में पीने का शुद्ध जल नल कनेक्शन से मिलने लगा है.

नवम्बर में वाटर सप्लाई को तैयार हो जाएगी झांसी की बुढ़पूरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना

इन्टेक वेल -1
WTP -1
CWR -8
OHTS: -9
RWRM किमी.: -14.10
CWRM किमी.: -108.00
वितरण प्रणाली किमी.: - 647.71
आच्छादित कुल ग्राम पंचायतों की संख्या: -53
आच्छादित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या: -62
आच्छादित क्रियाशील नल संयोजन की संख्या (FHTC) – 28504
कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या : - 165472

महोबा की लहचूरा काशीपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, अक्टूबर से योजना के ट्रायल रन की तैयारी

इन्टेक वेल - 1
WTP -1
CWR: -10
OHT -32
RWRM किमी.: -3.5
CWRM किमी.: -229
वितरण प्रणाली किमी.: - 364
आच्छादित कुल ग्राम पंचायतों की संख्या: -54
आच्छादित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या: -91
आच्छादित क्रियाशील नल संयोजन की संख्या (FHTC) – 23945
कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या : -140056

सलईया नाथूपुरा: अर्जुन सागर बांध में इंटैक डैम से मिलेगा 157090 लोगों को पानी

इन्टेक वेल -1
WTP -1
CWR -22
OHT -40
RWRM किमी.: -5.23
CWRM किमी.: -302
वितरण प्रणाली किमी.: - 518
आच्छादित कुल ग्राम पंचायतों की संख्या: -56
आच्छादित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या: -89
आच्छादित क्रियाशील नल संयोजन की संख्या (FHTC) – 26885
कुल लाभान्वित होने वाली जनसंख्या : -157090

शुद्ध पानी मिलने से बीमारियों पर विराम लगेगा
प्रदेश सरकार की सात जनपदों के लिए हर घर नल योजना से अब गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. पानी से गांव तक शुद्ध पानी मिलेगा. हमारे गांव के लोग इस परियोजना का लाभ पाएंगे
-पवन शर्मा, ग्राम प्रधान, ग्राम बुखारा, विकासखंड मऊरानीपुर, जिला झांसी

पानी के लिए होने वाले झगड़े रुकेंगे
पानी के लिए झगड़े होते थे। अब हर घर को जल मिलने के साथ ही महिलाओं की समय की बचत होगी और शुद्ध जल मिलने से बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
-श्रीमती प्रवेश, निवासी ग्राम बुखारा, प्रतिनिधि जल मिशन

सरकार की योजना से झांसी और बुंदेलखंड को मिलेगा बड़ा फायदा
पानी की बर्बादी न हो और इसको बचाने के लिये महिलाओं ने अभियान चलाया है। इसका भी खूब फायदा मिलेगा।
-कुमारी कंचन, निवासी विकासखंड मऊरानीपुर, झांसी

मुश्किल में योगी सरकार ने दिया हमको बड़ा सहारा
आज तक किसी सरकार ने हमारे लिये नहीं सोचा। यह पहला मौका है जब बुंदेलखंड के हर घर को पानी मिलने जा रहा है।
-प्रमोद, अध्यापक, झांसी

गांव की जनता में खुशी है
पहली बार है जब हमारे इलाके में पानी की सुविधा देने के लिये इतनी तेजी से सरकार ने काम शुरू किया है। जनता में इसकी खुशी है।
-तल्हा बेग, लहचूरा डैम

पहली बार किसी सरकार ने हमारे लिये सोचा
पानी मिलने की खुशी हर जन में है। हमारे यहां लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों में भी योजना का गुणगान सुनने को मिल रहा है। घर तक पानी पहुंचाने की पहली बार किसी सरकार ने सोची है।
-राधेश्याम, धवार गांव, महोबा

 


Published: 11-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल