Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ट्रांसपोर्टरों को रोज़गार : महासंघ नाराज़

कोरोना से ट्रांसपोर्टरों के साथ साथ मोटर मालिक व चालक परिचालकों आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई हैं परन्तु सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हमारे राज्य में रेलवे सहित कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं परन्तु वहाँ भी बाहर की कम्पनियों अपना शिकंजा कस कर बैठी हैं और वे लोग भी प्रदेश से बाहरी लोगों को रोज़गार दे रहे हैं.

महासंघ नाराज़
महासंघ नाराज़


उत्तराखण्ड ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ की एक बैठक देहरादून मार्ग स्थित बारात घर में हुई जिसमें बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज कोरोना से ट्रांसपोर्टरों के साथ साथ मोटर मालिक व चालक परिचालकों आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई हैं परन्तु सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हमारे राज्य में रेलवे सहित कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं परन्तु वहाँ भी बाहर की कम्पनियों अपना शिकंजा कस कर बैठी हैं और वे लोग भी प्रदेश से बाहरी लोगों को रोज़गार दे रहे हैं.

साथ ही बाहर के ट्रांसपोर्टर भी हमारे राज्य में चल रहे हैं और यहाँ का व्यक्ति व ट्रांसपोर्टर आज बेरोज़गार हो गया है जिसके लिए हमें महासंघ के बैनर तले इसकी लड़ाई लड़नी चाहिये और मैं शीघ्र ही रेलवे में जो कम्पनियाँ कार्य कर रही हैं उनसे स्थानीय लोगों के रोज़गार की माँग को लेकर मांगपत्र सौंपूँगा और अगर तब भी नहीं माने तो आंदोलन कर स्थानीय लोगों के रोज़गार की लड़ाई लड़ने का काम करूँगा.

बैठक में गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, यातायात अध्यक्ष मनोज ध्यानी, गजेन्द्र नेगी, सुशील मलिक, अनुराग अग्रवाल, सुमित त्यागी, सचिन अग्रवाल, काचू गर्ग, आशीष जैन सहित कई ट्रांसपोर्टर व चालक परिचालक मौजूद थे.


Published: 03-07-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल