Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नेफ्ताली बेनेट : इजरायल के नए प्रधानमंत्री

इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के १२ साल के कार्यकाल का पटाक्षेप करते हुए कट्टर राष्ट्रवादी यामिना पार्टी के मुखिया नेफ्ताली बेनेट आज नए प्रधानमंत्री बन गए. पर बेनेट को तलवार की धार पर चल कर सरकार चलानी होगी क्योंकि उन्होंने अलग अलग विचारधारा वाले ८ राजनीतिक दलों को साथ लेकर संसद में सिर्फ एक मत के अंतर से अपना बहुमत साबित किया है.

इजरायल के नए प्रधानमंत्री
इजरायल के नए प्रधानमंत्री

इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के १२ साल के कार्यकाल का पटाक्षेप करते हुए कट्टर राष्ट्रवादी यामिना पार्टी के मुखिया नेफ्ताली बेनेट आज नए प्रधानमंत्री बन गए. पर बेनेट को तलवार की धार पर चल कर सरकार चलानी होगी क्योंकि उन्होंने अलग अलग विचारधारा वाले ८ राजनीतिक दलों को साथ लेकर संसद में सिर्फ एक मत के अंतर से अपना बहुमत साबित किया है. नेतन्याहू के सबसे बड़े दल को ५९ और गठबंधन को ६० मत मिले. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए प्रधानमंत्री बेनेट को बधाई सन्देश भेजा है.

इस गठबंधन में राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी, मध्यमार्गी और वामपंथी दलों के अलावा पहली बार २१ परसेंट अरबियों का प्रतिनिधित्व करने वाला छोटा दल यूनाइटेड अरब लिस्ट भी सत्ता में साझीदार बनेगा. हाईटेक व्यापार से धनकुबेर बने बेनेट ने २०१३ में अपनी यामिना पार्टी बनाई जिसका एजेंडा अधिकृत वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियां बसाना था लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्होंने जिन पार्टियों की बैसाखी का सहारा लिया है उनके रहते फिलहाल अब यह दूर की कौड़ी है.

वैसे भी गठबंधन के समझौते के अनुसार उन्हें केवल दो साल प्रधानमंत्री रहना है. उसके बाद जिन याएर लापिड को इजरायल की कमान संभालनी है उन्हें इस बेमेल गठबंधन का आर्किटेक्ट माना जाता है. उनकी मध्यमार्गी येश आतिद पार्टी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है. २०१२ में टी वी मीडिया एंकर की नौकरी छोड़ कर राजनीति में कदम रखने वाले लापिड ने मध्य वर्ग की दशा सुधारने और घोर कट्टरपंथी यहूदियों की राजसहायता, जो इजरायल के सेकुलरों की परेशानी थी, समाप्त करने के एजेंडे के साथ काम शुरू किया था. विपक्ष में आने से पहले लापिड वित्त मंत्री रहे थे और अब बेनेट कैबिनेट में प्रधानमंत्री बनने तक विदेश मंत्री का पद संभालेंगे.

भूतपूर्व सैन्य जनरल बेनी गांत्ज़, जिन्होंने अपनी मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी बनायी थी उन्हें नेतन्याहू का विकल्प माना जा रहा था पर अब वो रक्षा मंत्री का पदभार संभालेंगे. उनके अलावा सभ्यता और विरासत से फिलिस्तीनी पर नागरिकता से इजरायली मंसूर अब्बास ने अपनी पार्टी यूनाइटेड अरब लिस्ट को अरब नेताओं के विरोध के बावजूद बेनेट के गठबंधन में शामिल कर लिया है. मंसूर प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी मिनिस्टर का काम संभाल सकते हैं. उनकी मंशा इजरायल के अरब नगरों और बस्तियों में सरकारी सहायता बढाने की होगी.

उधर इजरायल की सबसे बड़ी पार्टी लिकुड के अध्यक्ष निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गठबंधन सरकार देश के लिए घातक बताया है.


Published: 14-06-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल