Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रक्तदान शिविर : स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 320 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

रक्तदान शिविरों के माध्यम से 42000 से अधिक लोगों को मिला है लाभ। डॉ. अशोक वर्मा की प्रेरणा से हज़ारों लोग कर रहे हैं रक्तदान : स्वामी हरिओम दास।

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 320 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।
स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 320 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

कुरुक्षेत्र :- लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 320 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि संत राजेंद्र की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ।

शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं। आज भी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित यह रक्तदान शिविर लगाया गया है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि आज अध्यापक राजेंद्र कुमार शास्त्री ने 25 वीं बार, सतीश सैनी ने 23 वीं बार, अंकित गर्ग ने 39 वीं बार, सुभाष चंद ने 34 वीं बार, अधिवक्ता बलिंद्र पाल ने 34वीं बार रक्तदान किया है जबकि केवल कृष्ण, ईश्वर, नरेंद्र, पूर्ण चंद, अश्वनी कुमार , पंकज ठकराल आदि भी अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं।

मुख्य अतिथि स्वामी हरिओम दास परिव्राजक ने कहा कि रक्तदान महादान है और स्वस्थ व्यक्ति के लिए वरदान है क्योंकि रक्तदान के बहुत लाभ होते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा हज़ारों युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं जो समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और रक्त की आपूर्ति के लिए प्रयास करके हज़ारों लोगों को रक्त की आपूर्ति के लिए जाने जाते हैं, उन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों के माध्यम से 42000 से अधिक लोगों को लाभ मिला है। शिविर में डॉ. विनोद तंवर और डॉ. सोनल की अध्यक्षता में ज्ञान शर्मा, गुरजिंदर कौर, मनीष सिंगला आदि ने रक्त संग्रह किया।

हरियाणा संपादक - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।


Published: 06-02-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल