सृष्टि और आद्विक की कहानियों 'गिल्लू' और 'बिल्ली मौसी' ने मन मोहा
सिटीजन ब्यूरो : लखनऊ : 'कथा रंग' के मंच से आज शुक्रवार, ६ नवम्बर २०२० को दो बच्चों सृष्टि श्रीवास्तव और आद्विक ने फेसबुक लाइव पर कहानियाँ सुना कर लोगों का मन मोह लिया. नवम्बर में पड़ने वाले बाल दिवस के उपलक्ष्य में पूरे माह बच्चों और उनके शिक्षकों को मंच पर लाने के 'कथा रंग' के प्रयास की यह पहली कड़ी थी. नवयुग कन्या विद्यालय की कक्षा ११ की छात्रा सृष्टि ने महान साहित्यकार महादेवी वर्मा की कहानी 'गिल्लू' और सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्राइमरी के छात्र आद्विक ने लोक कथा 'बिल्ली मौसी' सुनाई. कहानी 'गिल्लू' में जहाँ बेजुबान पशुओं से प्रेम का सुन्दर सन्देश देने का प्रयास किया गया. वहीँ अपने बालसुलभ अभिनयात्मक कौशल से 'बिल्ली मौसी' कहानी सुना कर लालच न करने का सन्देश दिया गया. आज की शाम का स्क्रीन संचालन 'कथा रंग' की अध्यक्ष नूतन वशिष्ठ और सत्या ने किया. संस्था की सचिव अनुपमा शरद, सत्या और सोम गांगुली की टीम ने इस कार्यक्रम को साकार रूप दिया.