Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अमिताभ बच्चन के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी को उजागर करना अब आवश्यक

सतीश मिश्र : लखनऊ : अमिताभ बच्चन क्योंकि हिन्दू धर्मग्रंथों के खिलाफ़ ज़हर उगलने की सीमाओं को पार करने के बिंदु तक पहुंच गए हैं. शुक्रवार 30 अक्टूबर की रात टेलीकास्ट हुए KBC के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि... "25 दिसंबर

अमिताभ बच्चन के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी को उजागर करना अब आवश्यक
अमिताभ बच्चन के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी को उजागर करना अब आवश्यक
सतीश मिश्र : लखनऊ : अमिताभ बच्चन क्योंकि हिन्दू धर्मग्रंथों के खिलाफ़ ज़हर उगलने की सीमाओं को पार करने के बिंदु तक पहुंच गए हैं. शुक्रवार 30 अक्टूबर की रात टेलीकास्ट हुए KBC के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि... "25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?" पूछा था। इसके ऑप्शन थे- A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति. इस सवाल के माध्यम से क्या सन्देश देना चाहते थे अमिताभ बच्चन ? ऐसे विवादित अपमानजनक प्रश्न का अंग विष्णु पुराण, भगवत गीता, ऋग्वेद सरीखे महान हिन्दू धर्मग्रंथों को बनाने का औचित्य क्या है ? डॉ. बी. आर. आंबेडकर ने मुसलामानों और इस्लाम धर्म के बारे में जो कहा है और पूरी एक किताब लिखी है. उसपर कोई सवाल क्यों नहीं पूछते है अमिताभ ? इसलिए अमिताभ बच्चन के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी को उजागर करना अब आवश्यक हो गया है. इस देश के साथ बीती सदी की सबसे बड़ी मीडियाई जालसाजी कर के अमिताभ बच्चन को हिन्दी फ़िल्मों का महानायक, सबसे बड़ा सुपर स्टार, मेगा स्टार किस तरह घोषित किया गया इसका तथ्यात्मक तार्किक साक्ष्य प्रस्तुत करता लेख बहुत शीघ्र लिखूंगा. लेकिन उस लेख से पहले आंखें खोल देने वाला एक अन्य शर्मनाक साक्ष्य आप लोगों के सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं जो चीख चीख कर इस बात की गवाही दे रहा है कि अपने KBC प्रोग्राम को हथियार बना कर अमिताभ बच्चन इस देश के इतिहास के साथ कैसी छेड़छाड़ और देश की नयी पीढ़ी को सफेद झूठ और गलत इतिहास का ज़हर पिलाने का गोरखधंधा करते हैं. इस शर्मनाक सच्चाई को समझने के लिए कृपया आगे बहुत ध्यान से पूरा पढ़िए. ध्यान रहे कि नीदरलैंड की राजधानी अमस्टरडम में 1928 में हुए ओलिम्पिक खेलों में भारत ने हॉकी का पहला गोल्ड मेडल जीता था. उस हॉकी टीम के कप्तान थे झारखंड (तब के बिहार) के जयपाल सिंह मुंडा. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण आदिवासी परिवार में जन्म लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले जयपाल सिंह कोई समान्य साधारण व्यक्ति नहीं थे. खेल जीवन से विदा लेने के पश्चात जयपाल सिंह जी देश का संविधान बनाने के लिए दिसम्बर 1946 में गठित की गई 296 सदस्यों वाली संविधान सभा के वो सदस्य निर्वाचित हुए थे. 1952 से 1967 तक वो लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे. ऐसे महान व्यक्तित्व की ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर अमिताभ बच्चन ने पूरे देश से कितना शर्मनाक झूठ बोला था इसका सबूत है KBC कार्यक्रम के उस अंश का वो वीडियो जिसमें ये शाहरूख खान से पूछते हैं कि ओलिम्पिक में भारत के लिए हॉकी का पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के कप्तान कौन थे ? इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान कहता है कि ध्यानचंद उस टीम के कप्तान थे. शाहरुख के इस सरासर गलत और झूठे जवाब पर अमिताभ बच्चन ताली पीटते हुए चिल्लाने लगते हैं कि बिल्कुल सही जवाब और शाहरुख खान को साढ़े 12 लाख रुपये का ईनाम दे देते हैं. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती. इस अमिताभ बच्चन ने बेशर्मी और बेईमानी की सारी हदें तब पार कर दी थीं जब अपने उस सवाल के जवाब के चार विकल्पों तक में अमिताभ बच्चन ने जयपाल सिंह मुंडा का नाम नहीं दिया था. जबकि सच यह है कि उस ओलिम्पिक की भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह मुंडा जी थे. उस ओलिम्पिक में गयी भारतीय हॉकी टीम का सत्य यह है कि सेमीफाइनल तक जयपाल सिंह मुंडा जी ही उसके कप्तान थे. केवल फ़ाइनल में पिनीगर ने कप्तानी की थी. उस ओलिम्पिक में भारतीय हॉकी टीम का कप्तान जयपाल सिंह मुंडा को ही बनाया गया था. पिनीगर को उप कप्तान बनाया गया था. इसलिए केवल एक मैच में कप्तानी करने से पिनीगर को कप्तान नहीं कहा जा सकता है. आधिकारिक रिकॉर्ड में जयपाल सिंह मुंडा ही उस ओलिम्पिक हॉकी टीम के कप्तान हैं. उन्हीं को लिखा जाता है. हालांकि KBC के उस सवाल जवाब में पिनीगर के नाम का भी उल्लेख नहीं किया गया था. प्रतीक्षा करिए मेरी उस पोस्ट की जिसमें बहुत शीघ्र (एक दो दिन में) तथ्यों तर्कों के साथ लिखूंगा कि मीडियाई जालसाजी कर के अमिताभ बच्चन को हिन्दी फ़िल्मों का महानायक, सबसे बड़ा सुपर स्टार, मेगा स्टार किस तरह घोषित कर दिया गया. उस जालसाजी को देश आज भी ढो रहा है. जबकि सच ये है कि ये उस समय भी अमिताभ बच्चन सुपर फ्लॉप एक्टर ही. उन तथ्यों को जानिएगा तो चौंक जाइयेगा.

Published: 11-04-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल