Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आंखें खोलिए अपनी और समझिए कि जड़े कितनी गहरी हैं

सतीश मिश्र ; लखनऊ : उत्तरप्रदेश में एक लड़की की लाश पर 15 घंटे तक क़ब्ज़ा कर के उस लाश के सहारे दंगा करने की तैयारी कर रहे दंगाइयों से लाश छीनकर यूपी पुलिस जब उस लाश को जला देती है तो उत्तरप्रदेश में हाइकोर्ट आगबबूला हो जाता है. मामले का स्वतः संज्ञा

आंखें खोलिए अपनी और समझिए कि जड़े कितनी गहरी हैं
आंखें खोलिए अपनी और समझिए कि जड़े कितनी गहरी हैं
सतीश मिश्र ; लखनऊ : उत्तरप्रदेश में एक लड़की की लाश पर 15 घंटे तक क़ब्ज़ा कर के उस लाश के सहारे दंगा करने की तैयारी कर रहे दंगाइयों से लाश छीनकर यूपी पुलिस जब उस लाश को जला देती है तो उत्तरप्रदेश में हाइकोर्ट आगबबूला हो जाता है. मामले का स्वतः संज्ञान ले लेता है. पुलिस और प्रशासन के सारे बड़े अधिकारियों को तलब कर लेता है. सवालों की झड़ी लगा देता है. लेकिन राजस्थान में जब कोई लाश नहीं बल्कि एक बूढ़ा पुजारी जिंदा जला दिया जाता है, महाराष्ट्र में दो बूढ़े साधुओं को पुलिस के घेरे में पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया जाता है तो राजस्थान और महाराष्ट्र में हुई इन दोनों हत्याओं का स्वतः संज्ञान न राजस्थान का हाइकोर्ट लेता है न महाराष्ट्र का हाइकोर्ट लेता है. आखिर इसका कारण क्या है ? अब एक और उदाहरण देखिये. उत्तरप्रदेश में CAA कानून के विरोध में दंगा बलवा आगजनी हत्या करने वाले दंगाइयों, बलवाइयों हत्यारों की फोटो वाले होर्डिंग जब उत्तरप्रदेश की सरकार लगाती है तो उत्तरप्रदेश में हाइकोर्ट आगबबूला हो जाता है. मामले का स्वतः संज्ञान ले लेता है. और मामले को इतना जरूरी समझता है कि रविवार की छुट्टी के दिन विशेष रूप से हाइकोर्ट की बेंच बैठ जाती है. उत्तरप्रदेश सरकार को ही अदालत में तलब कर लिया जाता है, हाइकोर्ट सवालों की झड़ी लगा देता है. और उन होर्डिंग्स को हटाने का आदेश भी दे देता है लेकिन दिल्ली में जब CAA विरोधी दंगाई बलवाई एक मुख्य सड़क को महीनों तक जाम कर के बैठ जाते हैं. लाखों लोगों का रास्ता कई महीनों तक जाम कर देते हैं, तब दिल्ली का हाइकोर्ट इस करतूत का कोई स्वतः संज्ञान नहीं लेता है. आखिर इसका कारण क्या है ? देश के संविधान और कानून की किताब में क्या हर राज्य के लिए अलग अलग कानूनों की व्यवस्था की गयी है ? यह सारे सवाल बता रहे हैं कि जड़ें कितनी गहरी हैं.

Published: 14-10-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल