Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग की अपार संभावना

पी आई बी : नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ एक डिजिटल समिट में कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापार, शिक्षा और अनुसन्धान के क्षेत्र में मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ा सकते हैं. इन क्षेत्रों दोनों देशो

भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग की अपार संभावना
भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग की अपार संभावना
पी आई बी : नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ एक डिजिटल समिट में कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापार, शिक्षा और अनुसन्धान के क्षेत्र में मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ा सकते हैं. इन क्षेत्रों दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार सम्भावना है. इससे न केवल क्षेत्रीय विकास होगा बल्कि पूरे विश्व को लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं अपनी ओर से और पूरे भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में COVID-19 से प्रभावित सभी लोगों और परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करना चाहूँगा. इस वैश्विक महामारी ने विश्व में हर प्रकार की व्यवस्था को प्रभावित किया है और हमारे समिट का यह डिजिटल स्वरूप इसी प्रकार के प्रभावों का एक उदाहरण है. आपसे इस डिजिटल माध्यम से मिलकर मुझे ख़ुशी तो है ही, लेकिन थोड़ी निराशा भी है, क्योंकि हमें भारत में आपका गर्मजोशी से स्वागत करने का अवसर नहीं मिल पाया. पहले जनवरी में और फिर पिछले महीने हम आपकी भारत यात्रा का की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बार यात्रा स्थगित करनी पड़ी. हमारी आज की मुलाक़ात आपकी भारत यात्रा का स्थान नहीं ले सकती. एक मित्र के नाते, मेरा आपसे आग्रह है कि स्थिति सुधरने के बाद आप शीघ्र सपरिवार भारत यात्रा प्लान करें और हमारा आतिथ्य स्वीकार करें. श्री मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध विस्तृत होने के साथ-साथ गहरे भी हैं और यह गहराई आती है हमारे shared values, shared interests, shared geography और shared objectives से. पिछले कुछ वर्षों में हमारे सहयोग और तालमेल में अच्छी गति आई हैं. यह सौभाग्य की बात है कि हमारे संबंधों की बागडोर का एक छोर आप जैसे सशक्त और visionary लीडर के हाथ में हैं. मेरा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह perfect समय है, perfect मौक़ा है. अपनी दोस्ती को और मज़बूत बनाने के लिए हमारे पास असीम संभावनाएँ हैं. कैसे हमारे संबंध अपने क्षेत्र के लिए और विश्व के लिए एक factor of stability बनें, कैसे हम मिल कर global good के लिए कार्य करें, इन सभी पहलुओं पर विचार की आवश्यकता है.

Published: 06-04-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल