Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ओमान और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से मोदी की बात

पी आई बी : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओमान और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से कोविड १९ महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा की. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ टेलीफोन पर बातचीत में दोनों नेताओं ने वर्तमान में स्वास्थ्य और आर

ओमान और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से मोदी की बात
ओमान और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से मोदी की बात
पी आई बी : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओमान और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से कोविड १९ महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा की. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ टेलीफोन पर बातचीत में दोनों नेताओं ने वर्तमान में स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए अपने-अपने देश में उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस बात पर सहमति प्रकट की कि इस संकट से निपटने के लिए दोनों देश एक-दूसरे की हरसंभव सहायता करेंगे. सुल्तान ने प्रधानमंत्री को मौजूदा परिस्थति में ओमान में रहने वाले भारतीय समुदाय की सुरक्षा और तंदुरुस्ती के बारे में भरोसा दिलाया. उन्हों ने भारत में रहने वाले ओमानी नागरिकों को हाल ही में भारत सरकार द्वारा पहुंचाई गई सहायता के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी प्रकट किया. प्रधानमंत्री मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत में दोनों राजनेताओं ने भारत एवं स्वीडन के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के बीच सहयोग बढ़ाने तथा डेटा साझा करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की, जिससे ‘कोविड-19’ के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में भी आवश्यक योगदान करना संभव हो पाएगा. दोनों राजनेताओं ने एक-दूसरे के ऐसे नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं और सहायता प्रदान करने का वादा किया, जो यात्रा संबंधी मौजूदा पाबंदियों के कारण फि‍लहाल विभिन्न स्थानों पर फंसे हो सकते हैं. दोनों ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री की आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आपस में निरंतर संपर्क में रहेंगे.

Published: 04-07-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल