Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चना व मसूर दाल पर आयात शुल्क 30% निर्धारित किया गया

आशीष मिश्र : केन्द्र सरकार द्वारा गुरूवार को चना व मसूर दाल के आयात शुल्क पर बड़ा बदलाव करते हुए 30% का भारी आयात शुल्क निर्धारित कर दिया गया | वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम किसानो के हितो के संरक्षण हेतु लिये गये है , क्यो

चना व मसूर दाल पर आयात शुल्क 30% निर्धारित किया गया
चना व मसूर दाल पर आयात शुल्क 30% निर्धारित किया गया
आशीष मिश्र : केन्द्र सरकार द्वारा गुरूवार को चना व मसूर दाल के आयात शुल्क पर बड़ा बदलाव करते हुए 30% का भारी आयात शुल्क निर्धारित कर दिया गया | वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम किसानो के हितो के संरक्षण हेतु लिये गये है , क्योकि देश मे रिकार्ड उत्पादन के कारण कीमतो मे गिरावट हो रही थी तथा सरकार ने यह कदम सस्ते आयात मे रोक लगाने एवं स्थानीय कीमतो को बढ़ावा व समर्थन देने के उद्देश्य से लिये है| मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने चना व मसूर दाल पर तत्काल प्रभाव से 30% आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है | इस बार रबी फसल के सीजन मे चना व मसूर दाल की पैदावार मे भारी वृद्धि की उम्मीद है | मंत्रालय ने शुल्क बढ़ाने का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि सस्ते आयात कर की मंजूरी दी जाती ,तो किसानो पर इसके प्रतिकूल असर पड़ने की पूरी सम्भावना थी | सरकार ने हाल ही मे पीले मटर पर भी आयात शुल्क 50% लगाया है | वर्तमान मे तूर दाल मे 10% आयात कर वसूल किया जा रहा है |

Published: 22-12-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल