Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बाल दिवस : धूमधाम से आयोजन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।

धूमधाम से आयोजन
धूमधाम से आयोजन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। बता दे सर्वप्रथम प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह तथा विद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के कार्यक्रम जैसे विचार, विशेष कार्यक्रम आदि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी से संबंधित रखे गए। इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस, एकल गायन,मूक अभिनय तथा नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में बाल वाटिका तथा कक्षा एक के वर्ग में हार्दिक ने प्रथम स्थान, मानवी ने द्वितीय स्थान तथा आरवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 व 3 के वर्ग में मुस्कान ने प्रथम स्थान, दृष्टि ने द्वितीय स्थान तथा श्रेया रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार व पांच के वर्ग में अंशिका कश्यप ने प्रथम स्थान, रत्नांश अमोली ने द्वितीय स्थान तथा रक्षिता भान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6, 7 व 8 के वर्ग में शालीन कन्याल ने प्रथम स्थान, प्रत्यक्ष जोशी ने द्वितीय स्थान तथा सृष्टि नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 व 10 के वर्ग में श्रेया रावत ने प्रथम स्थान, अंजलि ने द्वितीय स्थान तथा वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 व 12 के वर्ग में इशिता राय ने प्रथम स्थान, सुहानी ने द्वितीय स्थान तथा दिया नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुष्प पादप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा ग्रहण करने पर बल दिया । इस अवसर पर सभी प्रतिभागी व अन्य बच्चों के लिए विद्यालय की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। इन अवसर पर मंच का संचालन विद्यालय की छात्रा अनुष्का ध्यानी तथा अंकिता नेगी ने किया। मौके पर कमला कन्याल, डीपी थपलियाल, रामचंद्र सिंह रावत , चंचल वर्मा, अनुराधा नेगी , याशिका बिष्ट सहित शिक्षक उपस्थित रहे।


Published: 15-11-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल