Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

धोखाधडी : 3 गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार

3 गिरफ्तार
3 गिरफ्तार

दिनांक 07/12/2021 को वादी देवेन्द्र मित्तल पुत्र मुन्नी लाल निवासी 546 गुरूनानक रोड, सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर में तहरीर दी गयी कि हुमांयू परबेज व मौ0 वकील द्वारा उनकी भूमि के फर्जी कूटरचित दस्ताबेज धोखाधडी से तैयार कर उनकी भूमि विक्रय कर दी गयी है, जिसके आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 76/2021 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि बनाम हुमायू परवेज आदि पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 02 आरोपियों मौ0 वकिल तथा फईम अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था तथा 01 अन्य नामजद अभि0 हुमांयू परवेज द्वारा न्यायालय से अन्तरिम जमानत ली गयी थी।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन के सुपुर्द की गयी, जिनके द्वारा विवेचना में आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई,

जिसमें कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि का फर्जी बैनामा कराने में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों हरिप्रकाश मित्तल पुत्र स्व0 ज्योति प्रसाद मित्तल, नवीन मित्तल पुत्र हरिप्रकाश मित्तल निवासी सहारनपुर, उ0प्र0 व सुशील गाबा पुत्र लालचंद निवासी सहारनपुर, उ0प्र0 का संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को दि0 08.05.2024 को जनपद सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुशील गाबा पुत्र लाल चन्द्र थाना सहारनपुर, उ0प्र0 का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी हुमायू परवेज द्वारा उक्त भूमि की फर्जी रजिस्ट्रियां कर उनसे प्राप्त पैसो को अपने सहारनपुर स्थित बैंक खाते में मंगवाया गया था, जिसे बाद में गणपति डैवलपर्स के नाम से बनी फर्म के खाते में स्थानान्तरित किया गया था, उक्त फर्म गिरफ्तार आरोपी हरिप्रकाश मित्तल, नवीन मित्तल के नाम पर रजिस्टर्ड थी तथा आरोपी सुनील गाबा द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने में आरोपियों की मदद की गई थी, साथ ही जमीन को बिकवाने के लिये ग्राहक/पार्टीयों को लाने की जिम्मेदारी भी आरोपी सुनील गाबा की ही थी, जिसके एवज में उसे मोटी धनराशि का भुगतान अभियुक्तों द्वारा किया गया था।

आरोपियों की पहचान

1- हरिप्रकाश मित्तल पुत्र स्व0 ज्योति प्रसाद मित्तल, निवासी बजोरिया रोड चर्च कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 76 वर्ष
2- नवीन मित्तल पुत्र हरिप्रकाश मित्तल बजोरिया रोड चर्च कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 52 वर्ष
3- सुशील गाबा पुत्र लाल चन्द्र गाबा निवासी प्रेम वाटिका, थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 53 वर्ष

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन ,
हे०कां० भूपेंद्र सिंह , कां० राजीव कुमार , कां० अजय कुमार , कां० कैलाश पवार शामिल थे ।


Published: 09-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल