Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

यातायात बाधित करने वाले वाहनों चालक : कार्यवाही

  नो पार्किंग व सड़क किनारे वाहन खडे करने व ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वाले वाहनों चालकों व व्यक्तियों के विरुद्ध मुनिकीरेती क्षेत्र में चला गया अभियान। 14 वाहन सीज, 47 वाहनों चालान  न्यायालय, 25 ठेली जब्त

कार्यवाही
कार्यवाही
मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चारधाम यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आदेश निर्गत किये गये। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेशानुसार शनिवार को थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ढालवाला, कैलाशगेट, तपोवन क्षेत्र में उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, एआरटीओ टिहरी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनिकीरेती,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तपोवन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
 
अभियान के दौरान नो पार्किंग व सडक किनारे वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वाले वाहनों के विरुद्ध मुनिकीरेती क्षेत्र में चला गया अभियान। अभियान के दौरान 14 वाहन सीज कर 47 वाहनों का चालान न्यायालय किया गया तथा 25 ठेली जब्त की गयी। नो पार्किंग व सडक किनारे वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वाले व ठेली लगाने वाले व्यक्तियों को भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी गयी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती  रितेश साह, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर,निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेन्द्र रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भवर सिंह, उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Published: 04-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल