Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रतापगढ़ : योग एवं जीवन निर्माण शिविर का भव्य समापन

युवाओं को शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक रूप से मजबूत कर रहा वेद प्रचार विभाग-गर्ग समारोह में एस.एम.सी. प्रधान सुदेश कुमारी व सरपंच प्रदीप सैनी ने भी शिरकत की।

योग एवं जीवन निर्माण शिविर का भव्य समापन
योग एवं जीवन निर्माण शिविर का भव्य समापन
 गुरुकुल कुरुक्षेत्र एवं आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशभर में चलाए जा रहे वेद प्रचार अभियान के तहत प्रतापगढ़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योग एवं जीवन निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग शिक्षक अंकित आर्य एवं संजय आर्य द्वारा छात्राओं को योग, प्राणायाम एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
 
शुक्रवार को इस शिविर का भव्य समापन हुआ जिसमें गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। एस.एम.सी. प्रधान सुदेश कुमारी एवं गांव के सरपंच प्रदीप सैनी भी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विद्यालय में पहुंचने पर सभी अतिथियों का प्रिंसीपल बोधराज बंसल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर वेद प्रचार प्रमुख विशाल आर्य, श्रीमती वंदना, श्रीमती स्नेहलता, श्रीमती कौशल्या, श्री कैलाशनाथ, श्री प्रवीन कुमार, श्री अविनाश, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती रिश्वंती, श्रीमती सुनीता भुक्कल आदि सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। 
 
कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन-यज्ञ से हुआ जिसमें महाशय जयपाल आर्य जी के ब्रह्मत्व में सभी स्टाफ सदस्यों ने आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की। तत्पश्चात छात्राओं ने शिविर में सिखाए गये लेजियम, स्तूप निर्माण, जूड़ो-कराटे आदि का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधान राजकुमार गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि महामहिम राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत के मार्गदर्शन में गुरुकुल का वेद प्रचार विभाग ऐसे शिविरों के माध्यम से युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक रूप से मजबूत बना रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आज युवा सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण नशाखोरी जैसी गलत आदतों का शिकार हो रहा है। ऐसे शिविरों में युवाओं को माता-पिता, गुरुजनों का हमेशा सम्मान करने के साथ-साथ अपने देश-धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराना जरूरी है ताकि वे अपनी ऊर्जा को सही कार्यों में लगाकर समाज व देश की उन्नति में सहायक बनें। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन पर विद्यालय स्टाफ व योग शिक्षक अंकित आर्य तथा संजय आर्य को बधाई दी।
 
अन्त में विद्यालय के प्रिंसीपल बोधराज बंसल द्वारा अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले गांव के सरपंच प्रदीप सैनी और  छात्राओं के कार्यक्रम को देखने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
 
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
 

Published: 04-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल