Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश : शहीदी दिवस समारोह

ऋषिकेश पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय एन. एस.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में शहीदी दिवस समारोह के दूसरे दिन विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता और स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने और स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया है ।

शहीदी दिवस समारोह
शहीदी दिवस समारोह

मतदाता जागरूकता रैली को परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा झंडी दिखाकर रैली को विश्वविद्यालय परिसर से होते हुए मुख्य बाजार से त्रिवेणी घाट के लिए रवाना करते हुए कहा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने आस-पास साफ-सफाई का पूरा ध्यान दें और जब प्रत्येक व्यक्ति सफाई का महत्व समझने लगेगा तो हमारे गली-मोहल्लें, गांव-शहर, प्रदेश व देश अपने आप ही स्वच्छता की ओर बढे़ंगे। रैली में साथ में चल रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा बड़े जोर से मतदाता जागरूकता स्लोगन पहले मतदान फिर जलपान' रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,एक भारत श्रेष्ठ भारत, मेक इन इंडिया,नमामि गंगे हर हर गंगे, हम सबने ठाना है गंगा को स्वच्छ बनाना है,आदि नारों से राष्ट्रीय मार्ग गूंज उठा स्वयंसेवियों का उत्साह देखते ही बनता थाऔर उनको देखने के लिए जनता की भीड उमड पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग, स्लोगन तख्तियां और तिरंगे से देखते ही बनता था ।

वही स्वयंसेवियों द्वारा स्वयंसेवियों द्वारा त्रिवेणी घाट के आसपास गंगा तत्वों की सफाई की गई त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। आओ चलो मतदान करें की थीम पर नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दे करके लोगों का मनोरंजन किया कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की तर्ज पर स्वच्छ उत्तराखंड और, स्वस्थ उत्तराखंड अभियान चलाया जाना चाहिए।

इस अभियान से उत्तराखंड का कोई भी जिला,क्षेत्र अछूता नहीं रहना चाहिए और पूरे परदेस में यह अभियान चलाया जाना चाहिए। स्वच्छता के साथ हमारा स्वास्थ्य भी जुडा हुआ है।

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हमें समाज के लोगों में स्वच्छता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलानी होगी।

स्वयंसेवियों द्वारा मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पीयूष गुप्ता ने प्रथम स्थान रवीना एवं मानसी ने द्वितीय स्थान तथा पवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स्वच्छता विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में योगेश ने प्रथम स्थान शिवम ने द्वितीय स्थान तथा पूजा एवं सोनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । मौके पर प्रोफेसर हेमलता मिश्रा प्रोफेसर पूनम पाठक पियुश,यश गर्ग ,गौतम , रोहित , सूजल , सुमित, साक्षी ,रवीना, प्रिंस, संजना ,आयुष ,दिनेश , सलोनी सैनी प्रतिभा सैनी सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 13-04-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल