Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

एम्स ऋषिकेश : स्वच्छता पखवाड़ा

स्वच्छता पखवाड़े के तहत एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक विभाग द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है । एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एम्स के हेल्थ केयर वर्करों व चिकित्सीय टीम द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता के लाभ बताए गए।

स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छता पखवाड़ा

अभियान की समन्वयक डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डाॅ. पूजा भदौरिया , कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रोफेसर स्मृति अरोड़ा, मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता कूड़ा और प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। बीएससी नर्सिंग छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया। एम्स निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह के दिशा निर्देशन में और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल तथा डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ० पूजा भदोरिया के नेतृत्व में बीएससी फर्स्ट ईयर नर्सिंग की छात्राओं ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया।

इस अवसर पर मेडिकल सुपरीटेंडेंट प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि हमें प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग ना के बराबर करना चाहिए और अगर करना ही पड़े तो बहुत कम से काम करना चाहिए क्योंकि यह किसी भी तरह से निस्तारित नहीं होता है हमें कूड़े करकट को प्लास्टिक को वेस्ट मैनेजमेंट के द्वारा ही अपने आप को उससे होने वाली हानियों से बचाना है ।इस अवसर पर डॉक्टर पूजा भदोरिया ने कहा कि प्रत्येक कूड़े को अलग-अलग प्रकार के अलग-अलग हिस्सों में डालना चाहिए ताकि उसका निस्तारण भी उसी प्रकार हो , सामान्य कूड़ा और खतरनाक कूड़ा और सब्जियां आदि का कूड़ा आपस में मिलने से उसे पशुओं के द्वारा खाया जाता है ,उसमें कुछ हानिकारक कूड़ा करकट मिला है तो वह उनकी जान के लिए खतरा होता है। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर रीता शर्मा के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हमें अपने घर से ही स्वच्छता की शुरुआत करनी चाहिए ।

इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ महेश देवस्थली ,रामकुमार रम्य और बीएससी प्रथम ईयर के छात्र-छात्र तथा विद्यालय से प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह , रंजन अंथवाल प्रवीन रावत अन्य मौजूद रहे ।


Published: 10-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल