Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बाल दिवस : सामूहिक भोज का आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में बाल दिवस के अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं को भोजन के साथ खीर वितरित की गई

सामूहिक भोज का आयोजन
सामूहिक भोज का आयोजन

सर्वप्रथम कार्यक्रम में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया अपने संबोधन में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश को सही दिशा दशा देने में नेहरू जी का विशेष योगदान रहा बच्चे उनको चाचा नेहरू के नाम से संबोधित करते थे

इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार में पंडित नेहरू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर सूरजमणि,श्याम सुंदर रयाल, नरेंद्र सिंह रावत, विजयपाल सिंह , इंदु नेगी, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, मोहम्मद मुदस्सिर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल , मुकेश कुमार शाह ,ललित कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , दिवाकर नेथानी, सीडी डंगवाल, मनोज शर्मा ,विनोद पवार ,बलवीर रावत सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 17-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल