Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बिल लाओ इनाम पाओ : लक्की ड्रा के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गए

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के लक्की ड्रा के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच और हेड फ़ोन वितरित किये।

लक्की ड्रा के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गए
लक्की ड्रा के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गए

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के लक्की ड्रा के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच और हेड फ़ोन वितरित किये। बता दे कि शुक्रवार को जीएसटी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत दिनांक 1 सितम्बर, 2022 से अब तक 48,658 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं,

जिनके द्वारा 246,178 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य रु0 93,45 करोड़ है। बताया कि दिनांक 01 अप्रैल, 2023 से दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 अब तक 18,437 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैंए जिनके द्वारा 159,263 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य रु0 52.12 करोड़ है । यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है एवं उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दिनांक 1 सितम्बर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक लागू बिल लाओ ईनाम पाओ योजना को 30 नवम्बर, 2023 विस्तारित किया गया है ।

बताया कि योजना को 1 अप्रैल, 2023 से, ऑनलाइन खरीद पर प्राप्त बिलों को छोड़कर, जीएसटी के अंतर्गत समस्त कराधेय वस्तुओं तथा सेवाओं के विरुद्ध जारी बी2सी बिलों पर लागू किया गया है । इसके अंतर्गत 30 नवम्बर, 2023 तक BLIP एप पर बिल अपलोड करने वाले ग्राहकों को मासिक पुरस्कारों के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जायेंगे तथा 1 सितम्बर, 2022 से 30 नवम्बर, 2023 तक अपलोड किये गए बिलों पर ग्राहकों को 30 नवम्बर, 2023 के पश्चात मेगा पुरस्कार भी दिए जायेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त अपलोड किये गए प्रत्येक बिल पर customer reward प्रोग्राम लागू करते हुए प्रत्येक अपलोडेड बिल पर पॉइंट्स दिए जाने की व्यवस्था है । इस क्रम में माह अक्टूबर, 2023 तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य रु0 4861 करोड़ के सापेक्ष रु0 4776 करोड़ की प्राप्ति कर ली गयी है, जो कि निर्धारित राजस्व लक्ष्य का लगभग 98% है।

मौके पर मौके पर आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर , अनिल सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर, अमित गुप्ता अपर आयुक्त राज्य कर, पीएस डुंगरियाल, अपर आयुक्त राज्य कर, संजीव सोलंकी, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, एसएसतिरुवा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, जगदीश सिंह उपायुक्त राज्य कर सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 10-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल