Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महासंघ चुनाव : विपिन तिवारी बने उपाध्यक्ष

गुरुवार को सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में महासंघ चुनाव कराया गया जिसमें वंदे मातरम ग्रुप के पैनल तले ऋषिकेश से लड़े विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन तिवारी ने महासंघ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन कराया और निर्विरोध महासंघ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए!

विपिन तिवारी बने उपाध्यक्ष
विपिन तिवारी बने उपाध्यक्ष

एनएसयूआई महासंघ चुनाव में प्रति भाग नहीं कर पाई जिससे उक्त चुनाव में समस्त प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गए!

वंदे मातरम ग्रुप के संयोजक जितेंद्र पाल पाठी ने बताया की उत्तराखंड राजनीति में उनके उनके संगठन ने दूसरा महासंघ प्रत्याशी जिताया है वंदे मातरम ग्रुप की है जीत सुनिश्चित करती है की उत्तराखंड राजनीति में संगठन का उदय होना निश्चित है

अगली बार पहाड़ के कहानी विद्या महाविद्यालय में वंदे मातरम ग्रुप अपने प्रत्याशी उतरेगा चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं ने बनाया जश्न मनाया।

मौके पर संस्थापक जितेंद्र पाल पाठी, सलीम खान सौरभ गौरव ममगाई ,संदीप सिंह नेगी, अंकित बिस्ट ,इमरान खान,सुष्मिता जोशी,दीपक प्रजापति,तानिया पाल अभय वर्मा अन्य बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे .


Published: 09-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल