जंगल से मावेशियों के लिए चार पत्ती लेने गई एक महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया गंभीर हालत में निजी वाहन से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत ढिकवाली चौड़ी गांव की रहने वाली 35 वर्षीय संतोषी देवी आज सुबह के वक्त गांव से 200 मीटर दूर जंगल में चारपत्ती लेने गई थी।
उसके साथ गांव के कुछ लोग भी थे। तभी अचानक भालू ने उसे पर हमला कर दिया। बताया कि बचाव के लिए हो हल्ला किया गया। इसके बाद भालू भाग गया किसी तरह से महिला ने अपनी जान बचाई और घायल अवस्था में घर पहुंची घटना से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है।
जहां जिला पंचायत सदस्य आशुतोष पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर सिंह नेगी तथा ग्रामीण संदीप कोठियाल व पिंटू ने वन विभाग से जंगली जानवरों से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की है तो वहीं रेंज अधिकारी पौड़ी नागदेव रेंज ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि मामले में मामले में विभाग द्वारा मुआवजे की कार्रवाई अमल मिलाई जा रही है।