Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पर्यावरण मित्रों की हड़ताल : नहीं उठा शहर का कचरा

मंडल मुख्यालय पौड़ी में सड़कों पर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का दिखा असर, नहीं उठा शहर का कचरा

नहीं उठा शहर का कचरा
नहीं उठा शहर का कचरा

शहर के धारा रोड चौराहे पर वाल्मीकि मूर्ति स्थापना के कार्य को शुरू करवाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर गए पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का असर पहले दिन से ही देखने को मिलने लगा है

यहां पौड़ी शहर के मुख्य मार्गों धारा रोड चौराहे, बस अड्डा, लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप आदि जगहों पर सड़क किनारे जगह-जगह कचरा फैला हुआ आज दिखाई दिया

वहीं इस दौरान लोगों को पहले इस कचरे से समस्याओं का सामना करना पड़ा तो वहीं मामले को लेकर नगर पालिका के स्वच्छकार संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार घाघट ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करने को लेकर कल मामले में प्रशासन तथा आपत्तिकर्ता राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी के साथ उन्हें वार्ता का समय दिया गया है।

बताया जब तक फैसला उनके हित में नहीं आता है तब तक पर्यावरण मित्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।


Published: 05-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल