बालक बालिकाओं का हुआ जनपद स्तरीय चयन ट्रायल
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत कंडोलिया मैदान व इनडोर स्टेडियम में 21 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का हुआ जनपद स्तरीय चयन ट्रायल
खेल विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष तक के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं का दोबारा जनपद स्तरीय अंतिम चरण का चयन ट्रायल का आज कंडोलिया मैदान एवं इंडोर स्टेडियम पौड़ी में करवाया गया। जिसमें सभी विकासखंडों से 17 बालक एवं 15 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि आयोजित 12 खेलों में कुल 32 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बताया कि प्रतिभागी बलक व बालिकाओं का गठित निर्णायक समितियों द्वारा विभागीय मानकों के अनुसार बैटरी टेस्ट के बाद खेल विशेषज्ञों द्वारा बारीकियों से परीक्षण किया गया। बताया कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के जनपद स्तरीय चयन ट्रायल के लिए दो दिनों में 17 बालक और 44 बालिकाओं को मिलाकर कुल 61 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनका मूल्यांकन कर खिलाड़ियों को चयनित कर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बताया कि ट्रायल के संचालन को लेकर दीपक चंद्र जोशी, श्याम सिंह डांगी तथा महेश्वर सिंह नेगी एवं सभी कांटेक्ट प्रशिक्षकों द्वारा अपनी भूमिका निभाई गई।