Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण प्राप्त करने पर : मयंक कुमार गिरी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़क माफ में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण प्राप्त करने पर मयंक कुमार गिरी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

मयंक कुमार गिरी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित
मयंक कुमार गिरी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और स्वर्ण पदक विजेता मयंक कुमार गिरी को सम्मानित कर बधाई दी।शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दी प्रज्ज्वलित कर किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा बहुत है, उन्हें तराशने की जरूरत है। कहा कि सही समय पर बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलने पर भविष्य उज्जवल हो सकता है, ऐसा मयंक गिरी ने साबित कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज एशियाई गेम्स में भारत के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते 107 पदक इतिहास में पहली बार प्राप्त किए हैं।डॉ अग्रवाल ने कहा कि मयंक गिरी ऋषिकेश विधानसभा की शान है और उन्होंने योग को अपनाकर हजारों युवाओं के लिए एक मिसाल काम की है उन्होंने कहा कि जहां एक और नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी ओर मयंक गिरी जैसे होनहार बच्चे अपने क्षेत्र का नाम विदेश में रोशन कर रहे है ।

मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ केएस राणा, गुरुकुल कांगड़ी के संकाय अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, निदेशक उगते योग पीठ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, प्रधानाचार्य खदरी इंटर कॉलेज डीएस कंडारी, सुरेंद्र रयाल, कमला नेगी , महावीर उपाध्याय , लक्ष्मण चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान अन्य मौजूद रहे ।


Published: 13-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल