Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश एनएसयूआई द्वारा : स्वर्ण पदक विजेता कपिल क्षेत्री का भव्य स्वागत

ऋषिकेश में नंदू फॉर्म निवासी कपिल क्षेत्री का ऋषिकेश एनएसयूआई द्वारा कॉलेज पहुंचने पर किया भव्य स्वागत किया गया

स्वर्ण पदक विजेता कपिल क्षेत्री का भव्य स्वागत
स्वर्ण पदक विजेता कपिल क्षेत्री का भव्य स्वागत

श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश में नंदू फॉर्म निवासी कपिल क्षेत्री का ऋषिकेश एनएसयूआई द्वारा कॉलेज पहुंचने पर किया भव्य स्वागत किया गया । एनएसयूआई नेता हिमांशु जाटव ने कहा कि पूरे ऋषिकेश शहरवासियो के लिए गर्व की बात हैं कि पांवर लिफ्टिंग में कपिल क्षेत्री ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे ऋषिकेश का नाम रोशन किया हैं

पूरी जोर सोर के साथ श्री देव सुमन विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश ( पी० जी० कॉलेज ऋषिकेश ) पर एनएसयूआई के साथियों के साथ स्वागत किया।

हिमांशु ने बताया की हम सरकार से यह मांग करते हैं कि हमारे क्षेत्र में काफी युवा साथी हैं जो होनहार है जो आगे चलकर भारत के लिए पदक जीत सकते परंतु सीमित संसाधनों के कारण वह कहीं न कहीं आगे नहीं बढ़ सकता इसलिए विश्विद्यालय परिसर से भी हमारी मांग हैं कि पीजी कॉलेज ऋषिकेश में भी खेल कोटे से युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करें।

मौके पर अमन निषाद, नितिन रावत, अंकित कश्यप, माधवेन्द्र मिश्रा, ईशु चौहान, कार्तिक कुशवाहा, साहिल भट्ट, रितिक सजवाण, साक्षी रांगर, मानसी सती, सोनाली बिष्ट, दीपिका, आयुष भट्ट, रोहित पंवार, आर्यन, प्रियांशु चमोली, आशीष कुमार अन्य लोग मौजूद रहें।


Published: 12-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल