Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कुश्ती प्रतियोगिता : पहले दिन 10 में से 4 स्वर्ण उत्तर प्रदेश की झोली में

35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का साई लखनऊ में चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा॰ सेल्वकुमार ने किया शुभारम्भ. 11 प्रदेशों के 95 खिलाड़ी ले रहे भाग.

पहले दिन 10 में से 4 स्वर्ण उत्तर प्रदेश की झोली में
पहले दिन 10 में से 4 स्वर्ण उत्तर प्रदेश की झोली में
35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का 10 अक्टूबर को भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा॰ सेल्वकुमार ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने सभी प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न परिमण्डलों की टीम ने मार्च पास्ट किया और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। मेजबान उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान वेदप्रकाश यादव ने सभी टीमों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 11 प्रदेशों के डाक परिमंडलों की टीमों सहित कुल 95 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनके बीच 12 अक्टूबर  तक  टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 124 मैच खेले जायेंगे। प्रथम दिन कुल 59 मैच खेले गए।
 
चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा॰ सेल्वकुमार ने कहा कि कुश्ती भारत के प्राचीन खेलों में से एक है, जहां इसे मल्ल-युद्ध के नाम से जाना जाता था। नए स्वरूप में कुश्ती देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही है। डाक विभाग कुश्ती सहित विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए  विभिन्न पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती भी करता है। ऐसी प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में उत्साहवर्धन करती हैं, उन्हें स्वस्थ रहने की प्रेरणा देती हैं तथा उनके सामाजिक कौशल का निर्माण करती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं और कहा कि खिलाड़ियों को अंतिम समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हार नहीं माननी चाहिए। उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन पर उन्होंने ख़ुशी भी जताई।
 
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  स्वागत संबोधन में कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता खेल भावना, अनुशासन, सहभागिता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के दम पर नए आयाम रच रही है। खेल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के विकास के साथ-साथ किसी भी राष्ट्र की प्रगति व विकास को भी दिखाते हैं। एशियाड खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराते हुए पदकों के मामले में जिस तरह पहली बार शतक का आंकड़ा पार किया, वह सभी खिलाडियों के लिए प्रेरणास्पद है और हम सभी को गौरव की अनुभूति देता है। 
 
आज की ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किग्रा. भारवर्ग में ओडिशा के प्रशांत, 60 किग्रा. भारवर्ग में महाराष्ट्र के आनंद, 63 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के संजय राय, 67 किग्रा. भारवर्ग में महाराष्ट्र के शिवाजी, 72 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के अमलेश यादव, 77 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के विकास, 82किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के जितेंद्र, 87 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के साहिल, 97 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के प्रतीक पांडेय एवं 130 किग्रा. भारवर्ग में बिहार के राकेश कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
 
इस अवसर पर श्री एस.एफ.एच रिजवी, पोस्टमास्टर जनरल, कानपुर, श्री राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक वित्त, श्री कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, श्री राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल, आगरा, श्री विवेक कुमार दक्ष, पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ, श्री गौरव श्रीवास्तव, निदेशक प्रयागराज, श्री राम विलास चौधरी, निदेशक गोरखपुर,श्री आनन्द कुमार सिंह, निदेशक मुख्यालय, लखनऊ, श्री सुबोध प्रताप सिंह, निदेशक कानपुर, श्री विशाल कुमार पाठक, प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ,  श्रीमती आयुषी राय, उपनिदेशक लेखा, श्री हिमांशु कुमार मिश्र, सतर्कता अधिकारी, श्री सुशील तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, सहायक निदेशक श्री संतोष कुमार सिंह, खेल विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
 
 

Published: 10-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल