17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और ऋषिकेश प्रभारी कल्पना सैनी ने कहा की माननीय मोदी जी का जन्म दिवस बहुत ही सादगी और सेवा भाव को मन में रखकर मनाया जाए क्योंकि हम हमारे प्रधानमंत्री जी एक देश के लिए समर्पित नेता है और आज पूरा विश्व उनका सम्मान कर रहा है
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रहे हैं l
जिसके अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएंगे l जिसमें मोदी जी के व्यक्तित्व के विषय में जिला स्तर पर एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी l इसके अलावा रक्तदान शिविर ,विश्वकर्मा दिवस, स्वच्छता अभियान, बस्ती संपर्क अभियान तथा आयुष्मान भव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनवाए जाएंगे l
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला महामंत्री दीपक धमीजा जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी एवं जिला मंत्री विनय कंडवाल को संयोजक बनाया गया हैl
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया । मौके पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट पंकज शर्मा,प्रतीक कालिया, मनोज ध्यानी, गणेश रावत, पुष्पा ध्यानी, नीलम काला चमोली , कविता शाह राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l