Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भारतीय जनता पार्टी मनाएगी : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है इसी उपलक्ष में ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय ऋषिकेश में एक बैठक आयोजित की गई l कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक धमीजा एवं राजेंद्र तड़ीयाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और ऋषिकेश प्रभारी कल्पना सैनी ने कहा की माननीय मोदी जी का जन्म दिवस बहुत ही सादगी और सेवा भाव को मन में रखकर मनाया जाए क्योंकि हम हमारे प्रधानमंत्री जी एक देश के लिए समर्पित नेता है और आज पूरा विश्व उनका सम्मान कर रहा है
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रहे हैं l

जिसके अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएंगे l जिसमें मोदी जी के व्यक्तित्व के विषय में जिला स्तर पर एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी l इसके अलावा रक्तदान शिविर ,विश्वकर्मा दिवस, स्वच्छता अभियान, बस्ती संपर्क अभियान तथा आयुष्मान भव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनवाए जाएंगे l

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला महामंत्री दीपक धमीजा जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी एवं जिला मंत्री विनय कंडवाल को संयोजक बनाया गया हैl

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया । मौके पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट पंकज शर्मा,प्रतीक कालिया, मनोज ध्यानी, गणेश रावत, पुष्पा ध्यानी, नीलम काला चमोली , कविता शाह राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l


Published: 14-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल