श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरि जी ने सर्व समाज एकता के मंच उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह को भी खूब सराहा। उन्होंने युवा अध्यक्ष अखिल नाथ के साथ उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों को एक मिसाल मान कर देश के हर युवा को साधन संपन्न होने के साथ अपने माता पिता के लिए मान सम्मान और समर्पण के भाव को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा की जैसे साल 2022 का समारोह पद्मश्री विजय चोपड़ा के मार्गदर्शन में युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा उनके पिता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० श्री भारत प्रेम नाथ को समर्पित किया गया, यह अपने आप में एक बहुत बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ ने श्री श्री 1008 विद्यागिरी जी महाराज से अनुरोध किया की पिछले वर्ष की ही भांति वे इस वर्ष भी समारोह में आकर शोभा बढ़ाएं।
इस अवसर पर सेवाश्रि समिति के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ भी मौजूद रहे। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरि जी महाराज ने शॉल द्वारा श्रीमती सुषमा नाथ और अखिल नाथ का सम्मान भी किया और अखिल नाथ को बाल गोपाल की प्रतिमा भेंट भी की