Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रतीतनगर में विद्युत समस्या : समाधान शिविर लगाया गया

ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा जिन पर ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर हुआ बाकी समस्याओं का समाधान सर्वे के बाद किया जाएगा।

समाधान शिविर लगाया गया समाधान शिविर लगाया गया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 23-01-2023


रायवाला में सोमवार को प्रतीतनगर क्षेत्र स्थित मिलन केंद्र में मुख्यमंत्री की पहल समस्या के सरलीकरण व समाधान के क्रम में विद्युत वितरण खंड ऋषिकेश के द्वारा विद्युत वितरण उपखंड रायवाला में विद्युत समस्या शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा जिन पर ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर हुआ बाकी समस्याओं का समाधान सर्वे के बाद किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से ज्ञापन भी दिया गया है जिसमे झुकी हुई लाइनों , बिलों का ज्यादा आना , अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है । वही अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि शिविर में बिल संशोधन , मीटर बदलने का कार्य , बिल जमा का कार्य अन्य विद्युत संबंधी ग्रामीणों ने कार्य किए गए हैं । उन्होंने बताया कि जल्द ही वीरभद्र बिजली घर व भूपतवाला बिजली घर आपस में कनेक्ट हो जाएंगे , जिससे विद्युत आपूर्ति की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी । इस अवसर पर शिविर में प्रधान अनिल कुमार , शंकर दयाल धने , राजेश जुगलान , पूजा जुगलान , दिव्या बेलवाल , आशु सैनी , चंद्रकांता बेलवाल , अन्य बिजली विभाग के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे ।।


Published: 23-01-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें