केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में आयोजन
केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2022 का रंगारंग शुभारम्भ 01.11.2022 हुआ. उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति सक्सेना, सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन (लखनऊ संभाग) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. बी. पी. वर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति सक्सेना, सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन (लखनऊ संभाग) ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं इस प्रकार की गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. राष्ट्रीय एकता पर्व के अन्तर्गत आयोजित नृत्य – शास्त्रीय एवं लोक नृत्य , दृश्य कला- द्वि-आयामी , त्रि-आयामी , स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा (नाटक एकल अभिनय) का आयोजन किया जायेगा. निष्पक्ष मूल्यांकन के लिये विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. दो दिन चलने वाले इस पर्व में 6 संकुलों ( अलीगंज , आर.डी.एस.ओ., गोमतीनगर, कानपुर कैंट, आई.आई.टी. कानपुर तथा एन.इ. आर. बरेली) के 70 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं. मंच संचालन का कार्य डॉ. प्रियंका ने किया. प्रतियोगिता के समेकित परिणाम की घोषणा कल दिनांक 02.11.2022 को सुनिश्चित की गयी है.