Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

करतार पब्लिक स्कूल : शिक्षा और स्वास्थ्य सभी लोगों को मुफ्त

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना था, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी लोगों को मुफ्त दिया जाए ,लेकिन आज शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही इतनी महंगी हो गई है, कि आम आदमी की पकड़ से बहुत दूर है.

शिक्षा और स्वास्थ्य सभी लोगों को मुफ्त
शिक्षा और स्वास्थ्य सभी लोगों को मुफ्त

ऋषिकेश शीशम झाड़ी में एक महिला निधि उनियाल डंगवाल जो कि अभ्युदय एक नई शुरुआत संस्था चलाती हैं. अपनी 12 वर्ष की बेटी के सपने को साकार करने के लिए, आज ऋषिकेश में पूरे तन मन धन से जुटी हुई है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना था, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी लोगों को मुफ्त दिया जाए ,लेकिन आज शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही इतनी महंगी हो गई है, कि आम आदमी की पकड़ से बहुत दूर है.

लॉक डाउन के समय पूरा देश हाहाकार कर रहा था. ऐसा हाल हो गया कि 2 जून की रोटी के भी लोगों को लाले पड़ गए, ऐसे में स्कूलों ने बच्चों को फीस जमा ना होने के कारण निकालना शुरू कर दिया. अभिभावक मन मसोसकर रह गए, क्योंकि या तो परिवार पाल सकते थे, या बच्चों को पढ़ा ही सकते थे. ऐसे में उन गरीब परिवारों के लिए मसीहा के रूप में निधि उनियाल डंगवाल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर शीशम झाड़ी चंद्रेश्वर नगर में एक स्कूल की स्थापना की करतार पब्लिक स्कूल इस स्कूल में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके परिवार वाले बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है.

2018 मैं स्कूल की स्थापना हुई थी. उस समय स्कूल में 65 बच्चे थे. आज 200 बच्चे हैं जिनको अच्छी शिक्षा दी जा रही है. बच्चों का एडमिशन शुल्क ट्यूशन शुल्क बच्चों के यह किताब कॉपी बच्चों की ड्रेस यह सब निशुल्क स्कूल की तरफ से दी जाती है. यही नहीं बच्चों को दोपहर का भोजन भी स्कूल की तरफ से दिया जाता है. यह एक तरह से इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया है जिसमें एजुकेटेड टीचर पढ़ाती है. स्कूल की अध्यापिकाओं के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को घर में वेस्ट चीज से सुंदर सुंदर उपहार कैसे बनाए जाते हैं यह सिखाया जाता है इसका नतीजा यह निकला कि आज स्कूल में इतनी तरह के सुंदर कलाकृतियां उपहार बच्चों ने तैयार करेंगी.

जो भी देख रहा है उसकी तारीफ करें बिना नहीं रह रहा है. यही नहीं स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि 4 साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में अब हमारे स्कूल में कंप्यूटर सेंटर भी बनाया जा रहा है. लाइब्रेरी बनाई जा रही है. सभी बच्चों को लाइब्रेरी में निशुल्क किताबें पढ़ने को मिलेंगी वहीं कंप्यूटर शिक्षा भी मुफ्त में दी जाएगी. हमारे संस्थान का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करके देश के भविष्य को सुरक्षित रखना है.


Published: 14-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल