Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी : दो दिवसीय पीटीएम का आयोजन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में दो दिवसीय पीटीएम का आयोजन

दो दिवसीय पीटीएम का आयोजन
दो दिवसीय पीटीएम का आयोजन

पीएम श्री के वी रायवाला में दो दिवसीय पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 9वी से 12वीं तक के अभिभावक सम्मिलित हुए।

विद्यालय में आए हुए सभी अभिभावको का प्राचार्या रीता इंद्रजीत ने स्वागत और अभिनंदन किया। विद्यालय की प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह अभिभावकों को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि , कैसे उन्हें अच्छा पोषक आहार दिया जाए और घर पर अच्छे संस्कार दिए जाएं एक अच्छा शैक्षिक वातावरण बच्चों के लिए तैयार किया जाए। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

जैसे की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इवेलुएशन एंड एसेसमेंट, अपार आईडी क्रिएशन एवं बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु बातें बताई गई।

बैठक में शिक्षक नवनीत सिंह पीजीटी कंप्यूटर साइंस के द्वारा अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा अपार आईडी से संबंधित जानकारी दी गई एवं उसके महत्व को समझाया, बैठक में विद्यालय के शिक्षक डीपी थपलियाल पीजीटी इकोनॉमिक्स के द्वारा बच्चों का असेसमेंट एवं इवेलुएशन में जो भी बदलाव हुए उसके बारे में बताया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बिंदुओं पर चर्चा की की गई। मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य संतोष कुमार कुशवाहा, सबा परवीन, अलका नेगी,विकास जोशी, आदेश कुमार, सृजन रस्तोगी अन्य मौजूद रहे।


Published: 17-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल