जिला पंचायत सदस्य द्वारा उद्घाटन
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास करने की है
ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी कॉलोनिया ऐसी है जहां सड़कों तथा शिविर नलीयो की हालत बहुत खराब थी और मै प्रयास कर रही हूं कि आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में सड़क तथा शिविर की उचित व्यवस्था हो महिला संगठन के आग्रह पर महिला समूह को जिला पंचायत निधि से ढाई लाख रुपए तथा एक लाख रुपए की सौर ऊर्जा लाइट देने की घोषणा की जिसके लिए ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य रीना रमन राँगड का धन्यवाद आभार प्रकट किया है
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में हो रहें फ्री कनैक्शन की जानकारी दी जिससे प्रत्येक घरों में पीने का जल मिलेगा ।
मौके पर ग्राम प्रधान चकजोगीवाला भगवान सिंह महर , ग्राम सभा जोगीवाला माफी प्रधान सोबन कैन्तुरा , समाज सेवाक रमन रांगड़ , टीकाराम व्यास , रोशन व्यास , शैलेंद्र रांगड़ , गोपाल सजवान ,अमन पोखरियाल ,सोनू नेगी ,अंबर गुरुग ,आयुष रावत,, मुकेश पैन्यूली ,राजेश्वर प्रसाद व्यास ,चतर सिंह रावत ,आशा व्यास ,कोमल व्यास ,पूजा डबराल ,आरती नौटियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।