राजकीय शिक्षक संघ ने किया धरना
राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की 35 सूत्रीय मांगों को लेकर आज अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी का कहना है।
राजकीय हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन शासन और विभागीय अधिकारियों द्वारा बीते 4 अगस्त को राष्ट्रीय शिक्षक संघ के साथ हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद भी अभी तक मांगों के निराकरण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जिसको लेकर शिक्षक समुदाय में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने इस मंत्री धन सिंह रावत को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से ज्ञापन भी भेज जल्द शिक्षकों की 35 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी का कहना था कि यदि जल्द मांगों हल नहीं होता है तो शिक्षक संघ को लोकसभा चुनाव बहिष्कार जैसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।