Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बदरीनाथ व हेमकुंड : यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

मानसून के बाद बदरीनाथ व हेमकुंड की यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है। आए दिन हजारों की संख्या में इन दिनों हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। इसी के साथ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को इस वर्ष की यात्रा की समाप्ति के साथ बंद कर दिए जाएंगे।

 यात्रा  ने पकड़ी  रफ्तार
यात्रा ने पकड़ी रफ्तार
चमोली जनपद में मानसून के दौरान यात्रा पर भी खासा असर देखने को मिला है। मानसून में आए दिन वर्षा व हाईवे अवरुद्ध होने के चलते यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई थी । लेकिन विगत कई दिनों से चमोली जनपद में लगातार मौसम साफ होने व हाईवे दिनभर सुचारू रहने से तीर्थयात्रियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।
 
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस वर्ष 11 अक्टूबर को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने साथ ही यात्रा का समापन हो जाएगा। बताया कि अब तक श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में 160800 तीर्थयात्री पवित्र सरोवर में डुबकी व दर्शन कर चुके हैं।
 
श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि पैदल यात्रा मार्ग में सुधार किया गया है तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे कि शौचालय, शेड, बेंच, रेलिंग इत्यादि का और निर्माण किया गया है। ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिए घांघरिया व हेमकुंड साहिब के मध्य चिकित्सा शिविर की भी व्यवस्था की गई है। गोविंद घाट से घांघरिया तक हवाई सेवा भी निरंतर चल रही हैं।

Published: 04-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल