Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग : पोषण कार्यशाला का आयोजन

पोषण माह में अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को विकास भवन सभागार में किया गया सम्मानित

पोषण कार्यशाला का आयोजन
पोषण कार्यशाला का आयोजन
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण माह के समापन अवसर पर विकास भवन सभागार में एक पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पोषण माह के दौरान अच्छा काम करने वाली प्रत्येक ब्लॉक से तीन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा एक सहायिका को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अधिकारी देवेंद्र प्रसाद थपलियाल द्वारा की गई।
 
इस मौके पर पोषण माह के दौरान जनपद में चले कार्यक्रमों को लेकर तथा उनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के योगदान पर विचार रखे गए। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह के दौरान किए गए कार्यों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों व सहायकों की सराहना की गई इस मौके पर विभिन्न विकासखंडों से आई 45 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा 15 सहायकों को प्रमाण पत्र व पोषण माह से संबंधित जूट के बैग देकर सम्मानित किया गया।
 
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी महबूब खान, आशा रावत, चंद्रकांता काला, हेमंती रावत, प्रीती अरोड़ा, संजीता तोमर, अंजू चमोली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर सिंह कंडारी एवं सुपरवाइजरों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मौजूदगी रही।

Published: 30-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल