Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चंदेश्वर मंदिर सभागार में : निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्पंदन हार्ट केयर सेंटर वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश के द्वारा चंदेश्वर मंदिर सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पार्षद रूपा देवी और भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा किशन मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। भाजपा नेता किशन मंडल ने कहा कि स्पंदन हार्ट केयर के द्वारा निशुल्क ECG, परामर्श, शुगर जांच और उच्च रक्तचाप तथा निम्न रक्तचाप के लगभग 40 रोगियों का परीक्षण किया गया और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली जी ने की सलाह दी गई।

यह भी बताया गया कि आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड के द्वारा सरकार द्वारा दी गई सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध हैं जिनका लाभ जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जा रहा है और सबसे अहम बात यह है कि हृदय रोग में समय पर उपचार मिलना चाहिए जिस कार्य को स्पंदन हार्ट केयर सेंटर बखूबी निभा रहा है । इस अवसर पर स्पंदन हार्ट केयर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ टेक्नीशियन जसवीर भंडारी, माधवी, सावन और हरीश कुमाई आदि उपस्थित थे। 


Published: 23-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल