Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह : विश्व प्रतिभा संपन्न

शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दो दिवसीय विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह 2023 आज भव्यता के साथ सोमवार को संपन्न हुआ है।

विश्व प्रतिभा संपन्न
विश्व प्रतिभा संपन्न

-नेपाल में हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार, साहित्यिक पर्यटन के विकास, देवनागिरी लिपी के सरंक्षण, नेपाल भारत के सम्बन्धो को विस्तार देने के उद्देश्य से समारोह का आयोजन किया गया था। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु की अध्यक्षता में में दो दिवसीय विश्व स्तरीय गौरवशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में नेपालगंज के वरिष्ठ साहित्यकार तथा नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव सनत रेग्मी थे, डॉ मक्खन लाल तंवर, विषेश अतिथियों में नेपाल से प्रज्ञा सदस्य महानंद ढकाल, शशि राम कार्की, अवधी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विष्णु लाल कुमाल, समाजसेवी नंदलाल वैश्य, नेपाल टीवी के प्रमुख विजय वर्मा तथा भारत की ओर से आयोजित किए गए समारोह में नेपाल भारत अमेरिका चीन मॉरीशस की दर्जनों प्रतिभाओं को विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से मोमेंटो, अंग वस्त्र, मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

समारोह में प्रत्यक्ष रूप में सहभागी होकर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में बाराबंकी जिले से डॉ राम बहादुर मिश्र, प्रदीप सारंग, बलरामपुर से डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव प्रेम, श्री गंगानगर से राजपाल, जगदीश कुमार, सपना, दिल्ली से डॉ नमिता जैन, डॉ पंकज साहिल, मुजफ्फरनगर से प्रदीप जैन, सपना अग्रवाल, नाशिक से डॉ राजाराम गमन शेवाले, आजमगढ से दिनेश श्रीवास्तव, सपना बनर्जी, नारनौल से डॉ मक्खन लाल तंवर, सहरसा से शशि कांत शशि कवि जी, पाली से अंजू जांगिड राधे, महेसाना से डॉ कीर्ति भाई रामजी भाई,

गांधी नगर से डॉ गुलाब चंद पटेल, भिवानी से डॉ राजेंद्र सिंह, झुंझुनू से अजब सिंह, जयपुर से पुरुषोत्तम श्रीवास्तव पुरु, लखनऊ से रमेश चंद्रा पर्यावरणविद, नई दिल्ली से डॉ संजय सिंह, जबलपुर से उर्मिला कुमारी, कटनी से राधा सुनील कुमार, बहराइच से एम. रशीद, अबुल कासिम अब्बासी समर अमेठवी, डॉ विश्वनाथ देवांगन मुस्कुराता बस्तर, बि यदु, सुल्तानपुर से सर्वेशकांत वर्मा, दतिया से डॉ दीपा कोहली दीप, गाजियाबाद से प्रीति तिवारी नमन, एड देवेंद्र घनश्याम चौधरी, इंजी अवधेश कुमार सक्सेना,

सतारा से डॉ दिलीप कुमार कसबे, गरियाबंद से नूतन लाल साहू, काशीपुर प्रतोष मिश्रा, लखनऊ हरिश्चंद सिंह चौहान, बाराबंकी प्रदीप सारंग, पश्चिम त्रिपुरा से प्रिया रॉय, दमोह से डॉ सूर्य नारायण गौतम, मथुरा से डॉ खेम चंद यदुवंशी शास्त्री को सम्मानित किया गया है इसी तरह नेपाल से विष्णु लाल कुमाल, सनत रेग्मी, महानंद ढकाल, शशि राम कार्की को सम्मानित किया गया है।

इस आयोजन के अवसर पर समारोह में आधा दर्जन पुस्तकों का लोकार्पण किया है। कार्यक्रम को चार चरणों में विभाजन किया गया था सम्मान समारोह, काव्य सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण, साहित्य संगोष्ठी तथा सांस्कृतिक संध्या के रुप में विभाजित किया गया था।

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का संचालन राजपाल, डॉ खेम चंद यदुवंशी शास्त्री ने की थी। समारोह में नेपाल भारत आदि 7 देश की प्रतिभाओं की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहभागिता रही थी। इस अवसर पर जो प्रतिभाएं आयोजन में सहभागी नहीं हो पाई उन्हे भी सम्मानित किया गया है। आयोजन के उद्देश के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरि गोस्वामी ने बताया की संस्था की आगामी योजना मासिक पत्रिका प्रकाशन तथा नेपाल में हिंदी की ऑनलाइन ट्रेनिंग गैर हिंदी भाषियों को प्रदान करना है।


Published: 12-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल