Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश : स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59 वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई

शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के तत्वावधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59 वी पुण्यतिथि के अवसर पर रेलवे रोड़ कांग्रेस भवन में विचार गोष्ठी कर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई है।

 स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59 वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई
स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59 वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई

महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा चाचा नेहरू ने भारत छोड़ो आंदोलन के प्रणेता के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को 9 बार जेल जाना पड़ा, हरित क्रांति श्वेत क्रांति के जनक के रूप में आज भी याद किया जाता है देश के चौमुखी विकास एवं एकता अखंडता के लिए उन्होंने जीवन पर्यंत सतत कार्य किया उन्होंने अनेकों विद्युत शाला, प्रयोगशाला का निर्माण किया, वही आज भाजपा सरकार उन्हें बेचने का काम कर रहीं है, हमें उनके बताए मार्ग पर सदैव चलना चाहिए।

वही कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि जिस तरह आज के समय में बच्चों के किताबों से चाचा नेहरू महात्मा गांधी अनेकों उन लोगों का वर्णन खत्म कर दिया है जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी हमें हर वीर महानुभाव पुण्यतिथि,जन्मतिथि पर स्कूलों में जाकर सभी छात्रों को यह बताना चाहिए ।
श्रद्धांजलि में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राधा रमोला, ललित मोहन मिश्र, चंदन सिंह पवार, राव शाहिद अहमद , बीएस पयाल, प्रदीप जैन, उमा ओबराय, मधु जोशी, सावित्री देवी, अशोक कुमार, मनीष जाटव, प्रवीण जाटव, ओम सिंह पवार, गौरव कुमार, सूरज विश्नोई, राजेश जाटव अन्य मौजूद थे।


Published: 27-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल