Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस : सुर ताल संगम द्वारा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

जानी मानी संस्था सुर ताल संगम द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर लखनऊ उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां प्रदेश के अलग अलग जिलों से आमंत्रित सेलीब्रिटी बाल कलाकारों ने अपनी मां के साथ शिरकत करके अपनी सफलता और उनके संघर्ष की कहानी बयां कर समाज को प्रेरित किया तथा अपनी मां को सम्मानित करने के लिए सुर ताल संगम संस्था का आभार व्यक्त किया।

 सुर ताल संगम द्वारा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया
सुर ताल संगम द्वारा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से पधारीं सेवानिवृत्त शिक्षिका और संगीतज्ञा श्रीमती गीता श्रीवास्तव ने सभी को मातृ दिवस का महत्व बताते हुए सभी को आशीर्वाद दिया तथा इस बेहतरीन आयोजन के लिए सभी आयोजकों और संस्था के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य संघर्षरत महिलाओं और नवोदित प्रतिभाओं को सम्मानित करके प्रोत्साहन प्रदान करना रहा। आयोजन का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फ़न गेम्स रहे। जिनमें सभी महिलाओं, बच्चों एवं पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चार के साथ किया गया, इसके बाद संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह आदि से सम्मानित किया गया गया। संस्था के बाल मंच की ब्रांड एम्बेसडर उन्नति श्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद ज्योति खरे, अविजित श्रीवास्तव, अद्विका, सीमा विरमानी, आकर्ष, रमन, सीमा श्रीवास्तव, अमन , ऐमन, कैसर खान, अनीता सिंह, गगन शुक्ला आदि ने मनोहारी प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। संस्था की डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मातृ दिवस का आयोजन कुछ नवीनता के साथ तैयार किया गया, जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों में अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संरक्षिका सहर जावेद फारुकी, संरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आद्या श्रीवास्तव, रश्मि कुमारी, बलदाऊ जी, अतुल श्रीवास्तव, एजाज हुसैन आदि उपस्थित रहे। मातृ दिवस के विशेष अवसर पर मुंबई निवासी आद्या श्रीवास्तव द्वारा निर्मित प्रथम शार्ट फिल्म मां प्लीज़ का पोस्टर भी लांच किया गया, जो कि तीन पीढ़ियों की महिलाओं की संगीत यात्रा पर आधारित है


Published: 26-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल