Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वायरल से बचने के लिए : सावधानी बरतने की ज़रूरत

इंसान को बाहर की तली हुई खाने की वस्तुओं से परहेज़ करना चाहिए। साथ ही अपनी दिनचर्या में फल व हरी सब्ज़ियों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।

सावधानी बरतने की ज़रूरत
सावधानी बरतने की ज़रूरत

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व निदेशक यूआईईटी प्रो. सुनील ढींगरा के नेतृत्व में संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव खेड़ी ब्राह्मणा में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप करवाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के निशुल्क चेकअप की प्रशंसा करते हुए प्रोफ़ेसर ढींगरा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. आशीष अनेजा के नेतृत्व में साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन गांव के सामुदायिक केंद्र में वरुण, नीरज, हेमराज, अमित छाबड़ा, तरुण कुमार व पार्थ की टीम ने लगभग 300 लोगों का निशुल्क चेकअप किया जो मानव कल्याण के लिए बहुत बड़ा कार्य है। संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निरंतर इस कार्यक्रम में अच्छा प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर डॉ. आशीष ने कहा कि समय के अनुसार बदलते मौसम के कारण ख़ासी, जुखाम व वायरल तेजी से हो रहा है जिसका समय पर सही व उचित उपचार न मिलने से बीमारियां बड़ा स्वरूप ले लेती हैं जिसकी वजह से मानव को शारीरिक कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के वायरल से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।

डॉ. अनेजा ने बताया कि इससे बचने के लिए इंसान को बाहर की तली हुई खाने की वस्तुओं से परहेज़ करना चाहिए। साथ ही अपनी दिनचर्या में फल व हरी सब्ज़ियों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया इस शिविर के दौरान है शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डियों से संबंधित व शरीर में विभिन्न प्रकार की नसें का चैकअप किया गया है। उन्होंने बताया कि छोटी मोटी बीमारियों से बचने के लिए शुद्ध पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया क्योंकि इसके लिए स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर प्रचार किया था।
दूसरे सत्र में हरियाणा नारकोटिक्स विभाग के इंचार्ज डॉ. अशोक वर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों को व्यसनों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने नशे से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों व हरियाणा सरकार द्वारा नशे के रोकथाम के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर गांव में नशा विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर डॉ. अमीता मित्तल, डॉ विकास कंबोज, डॉ. वर्षा व हरिकेश पपोसा सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।
निशुल्क जांच शिविर की ग्रामवासियों की सराहना
केयू के यूआईईटी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव खेड़ी ब्राह्मणा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में गांव के 65 वर्षीय महेंद्र सिंह ने बताया कि गांवों में घर से बुलाकर पहली बार फ्री चैकअप किया गया जो बहुत ही सराहनीय है। 60 वर्षीय सुखविंदर कौर ने कहा कि हमें बाज़ार नहीं जाना पड़ा और घर से बुलाकर फ्री में सभी टेस्ट करवाए, यह बड़ा पुण्य का काम है। 65 वर्षीय राजविंदर ने बताया कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर सभी बुजुर्गों के लिए बड़ा लाभदायक रहा। इस अवसर पर गांव के सरपंच गुरपाल ने कहा की निःस्वार्थ भावना से लगाया गया यह शिविर गांव के बुजुर्गों लिए मददगार रहा और भविष्य में भी बुजुर्गो के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए।


Published: 27-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल