Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड की प्रथम महिला ढोल वादक : वर्षा बण्डवाल हुई सम्मानित

इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की धूम आज पूरे विश्व में मची हुई है।

वर्षा बण्डवाल हुई सम्मानित
वर्षा बण्डवाल हुई सम्मानित

ऋषिकेश लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वर्षों से प्रयासरत अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने उत्तराखंड की पहली व सबसे कम उम्र की महिला ढोल वादक वर्षा बण्डवाल एवं उनके सहयोगी अनुज राणा को सम्मानित किया । इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की धूम आज पूरे विश्व में मची हुई है।

देश भर में मनाये जा रहे नवरात्र महोत्सव के बीच मात्रृशक्ति को नमन और वंदन करते हुए अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने देहरादून रोड़ स्थित एक होटल में बेहद कम उम्र में महिला ढोल वादक के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाली वर्षा बण्डवाल को सम्मानित किया।इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि वर्षा उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो अपनी प्रतिभा और योग्यता के दम पर कुछ अनूठा और नया करने में विश्वास रखती हैं। डॉ राजे नेगी ने बताया कि चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र के गांव गडोरा पीपलकोटी में जन्मी वर्षा बण्डवाल छठवीं कक्षा से ही ढोल दमाऊ बजाना शुरू कर दिया था उन्होंने यह विद्या अपने गुरु रोशन बण्डवाल से प्रेरणा लेकर प्रारंभ की। वर्षा द्वाराअब तक ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग कर विजेता एवं उपविजेता रह चुकी है। चार भाई बहनों में तीसरे नम्बर की वर्षा वर्तमान में गोपेश्वर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इससे पूर्व वर्षा बण्डवाल को अपनी पौराणिक लोक वाद्य यंत्रों लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सीता पयाल, महासचिव राजेस्वरी चौहान, उषा डोभाल, महासचिव उत्तम सिंह असवाल, मयंक भट्ट, वर्षा के पिता विनोद बंडवाल आदिि उपस्थित रहे। 

 


Published: 26-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल