Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश कोतवाली में : महिला कोंसलिग सेंटर

चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के साथ कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

महिला कोंसलिग सेंटर
महिला कोंसलिग सेंटर

रविवार को गढ़वाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश कोतवाली में डोईवाला, रानी पोखरी और रायवाला सहित चार थानों की महिला कोंसलिग सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय की मौजूदगी में फीता काटकर किया ।

रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने के उपरांत, दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी अप्रैल माह से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के साथ कानून व्यवस्था को भी सुदृड किया जाएगा। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, उन्होंने कहा कि अभी पूरे उत्तराखंड में पुलिस कर्मचारियों के किए गए प्रमोशन के कारण लगभग 4000 पुलिस बल की कमी हो गई है ।

आपको बता दे कि इसी के साथ उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए श्यामपुर बाईपास मार्ग से नटराज चौक तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, ऋषिकेश नगर में जयराम आश्रम से चंद्रभागा तक यातायात को नियंत्रित किए जाने के लिए बनाया गया जीरो जोन के अंतर्गत किसी भी वाहन को सड़क पर रुकने नहीं दिया जाएगा, जो नियम का उल्लंघन करेगा । उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा और ऋषिकेश में होने वाले जी20 सम्मेलन के मध्य नजर एनएच, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस कार्रवाई को करने से पहले मॉनिटरिंग के लिए 30 मार्च के बाद नगर का जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण भी किया । उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन अपराध बढ़े हैं, जिन पर नियंत्रित किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण उन्होंने अब सभी प्रकार के अपराधों के मुकदमा दर्ज किया जाना भी बताया है ।


Published: 26-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल