Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पेरी-ऑपरेटिव अल्ट्रासोनोग्राफी : एम्स ऋषिकेश में कार्यशाला

यूथ-20 सम्मिट की तैयारियों के तहत आयोजित इस कार्यशाला में अल्ट्रासाउंड से संबंधित विभिन्न लाभकारी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानमाला प्रस्तुत की गई।

एम्स ऋषिकेश में कार्यशाला
एम्स ऋषिकेश में कार्यशाला

एम्स ऋषिकेश के एनेस्थीसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ‘पेरी-ऑपरेटिव अल्ट्रासोनोग्राफी‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडवांस सेंटर फॉर कॉन्टिनोस प्रोफेशनल डेवलपमेंट आधारित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और सर्जरी के उपरांत विभिन्न उपयोगों के लिए अल्ट्रासाउंड का उपयोग करना सिखाना था।

यूथ-20 सम्मिट की तैयारियों के तहत आयोजित इस कार्यशाला में अल्ट्रासाउंड से संबंधित विभिन्न लाभकारी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानमाला प्रस्तुत की गई। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.)मीनू सिंह ने इस तरह की कार्यशालाओं को फेकल्टी सदस्यों और पीजी स्टूडेन्ट्स दोनों के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से रोगियों को उन्नत स्तर की स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने और उसे बढ़ावा देने के लिए इस तरह की शैक्षणिक गतिविधि को नियमित स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है।

डीन अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी ने सर्जरी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, निदान और दर्द से राहत प्रदान करने में अल्ट्रासाउंड की भूमिका विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। वर्कशॉप के पहले दिन वक्ताओं ने एनेस्थीसिया के साथ-साथ सर्जरी के दौरान दर्द से राहत देने के लिए रीजनल एनेस्थीसिया तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की। जबकि दूसरे दिन पॉइंट ऑफ केयर अल्ट्रासाउंड विषय पर व्याख्यान दिया गया। वर्कशाॅप के दौरान फेकल्टी ने उक्त विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी और डेमोटेशन के माध्यम से पीजी स्टूडेंट्स को समझाया। साथ ही विभिन्न वोलेन्टेयर्स पर अल्ट्राॅसाउंड का अभ्यास किया। व्याख्यान प्रस्तुत करने वाले रिसोर्स फेकल्टी सदस्यों में एम्स रायपुर के प्रो. देबेंद्र के. त्रिपाठी, एम्स दिल्ली के डॉ. बिकास रे, डॉ. राहुल आनंद, डॉ. कनिल रंजीत कुमार और डॉ. अरशद अयूब शामिल थे।

इस दौरान कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष व एम्स ऋषिकेश के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर संजय अग्रवाल, सह अध्यक्ष प्रो. वाई.एस. पयाल, आयोजन सचिव डॉ. प्रवीण तलवार सहित डॉ. दीपक सिंगला, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. गौरव जैन, डॉ. मृदुल धर, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. भारत भूषण, डॉ. पूनम अरोड़ा,डॉ. सोनल सरन आदि मौजूद रहे।


Published: 22-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल